हरदोई: वृंदावन के कलाकारों ने 38वें रामलीला कार्यक्रम में किया मंचन

हरदोई: वृंदावन के कलाकारों ने 38वें रामलीला कार्यक्रम में किया मंचन

हरदोई। बजरंगबली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिउद्दीनपुर के तत्वाधान में 38वें वर्ष की रामलीला कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर राम जन्म, बाललीला , मुनियाचना, ताड़का वध की सुंदर लीला का वृंदावन के कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया। नगर के प्रसिद्ध बजरंगबली रामलीला समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला कार्यक्रम का भव्य …

हरदोई। बजरंगबली रामलीला समिति चौहट्टा मोहिउद्दीनपुर के तत्वाधान में 38वें वर्ष की रामलीला कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर राम जन्म, बाललीला , मुनियाचना, ताड़का वध की सुंदर लीला का वृंदावन के कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया।

नगर के प्रसिद्ध बजरंगबली रामलीला समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रामलीला कार्यक्रम में कृष्णा हिंदुस्तानी म्यूजिकल ग्रुप वृंदावन धाम के मंडलाधीश चंदन और कृष्णा भैया के कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया जा रहा है। रविवार को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर लीला में अयोध्या के राजा दशरथ के महल में तीन रानियों से चार पुत्रों का जन्म होता है जिसमें राम ,लक्ष्मण ,भरत , शत्रुघन का जन्म होने पर महल में चारों ओर खुशियों मनाई जाती है।

उसके पश्चात भगवान राम सहित चारों भाइयों की बाल लीलाओं का मंचन का सुंदर मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। उसके बाद मुनिया याचना के साथ भगवान राम और लक्ष्मण द्वारा ताड़का वध की सुंदर लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रजनीश मिश्र , महामंत्री अनुराग मिश्र ‘मिनी’, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ,प्रेमशील पांडेय ,उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र , सुधीर मिश्र ,गौरव मिश्र ,रविशंकर दीक्षित , नीलेश मिश्रा ,संतोष मिश्रा ,कमलेश कुमार, अखिलेश मिश्र,शिव कुमार प्रजापति , खालिद अंसारी ,नरेश कनौजिया, राकेश हंस, नरेश हंस ,विजयपाल हंस सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

कृषि कानून वापसी के बाद भाजपा नेताओं की विरोधाभासी बयानबाजी रोकें पीएम मोदी: मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को पीएम मोदी से कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की ओर से इन कानूनों को चुनाव बाद फिर से बहाल किये जाने जैसी बयानबाजी को रुकवाने का अनुरोध किया है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें- कृषि कानून वापसी के बाद भाजपा नेताओं की विरोधाभासी बयानबाजी रोकें पीएम मोदी: मायावती