कोविड-19 की तीसरी लहर! तेलंगाना में एक ही स्कूल की 288 छात्राएं संक्रमित, अब सभी की होगी जांच

तेलंगाना। अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या कोविड की तीसरी लहर ने पांव पसारना शुरू कर दिया है? रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल की 288 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इस रेजीडेंशियल स्कूल 575 विद्यार्थी हैं। सामूहिक कोविड-19 संक्रमण सामने आने से शासन-प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने …
तेलंगाना। अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या कोविड की तीसरी लहर ने पांव पसारना शुरू कर दिया है? रविवार को तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी रेजीडेंशियल स्कूल की 288 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इस रेजीडेंशियल स्कूल 575 विद्यार्थी हैं। सामूहिक कोविड-19 संक्रमण सामने आने से शासन-प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। वहीं वायरस फैलने की जानकारी मिलने पर छात्राओं के माता-पिता विद्यालय पहुंच गए।
स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को घर भेजने से पहले शिक्षकों सहित सभी स्कूली छात्राओं और कर्मचारियों के सामूहिक कोविड टेस्ट करने का निर्णय लिया है। तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से संक्रमित छात्राओं की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े-
पंजाब: पठानकोट में सेना आर्मी कैंप पर ग्रेनेड से हमला, इलाके में अलर्ट जारी