गोरखपुर: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर महिला कांस्टेबल निलम्बित, जानें मामला

गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता के मुकदमें में चार्ज शीट लगने के चार माह उपरान्त भी चार्ज शीट को न्यायालय को प्रेषित न करने पर महिला कांस्टेबल शिखा मौर्या को निलम्बित किया गया। चौरीचौरा तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता की तरफ से शिकायत …
गोरखपुर। चौरीचौरा तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता के मुकदमें में चार्ज शीट लगने के चार माह उपरान्त भी चार्ज शीट को न्यायालय को प्रेषित न करने पर महिला कांस्टेबल शिखा मौर्या को निलम्बित किया गया। चौरीचौरा तहसील दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता की तरफ से शिकायत की गयी कि उसके द्वारा वर्ष 2019 में पंजीकृत कराए गए दहेज प्रताड़ना के अभियोग में विवेचना के उपरान्त विवेचक द्वारा आरोप पत्र लगा दिया गया।
किन्तु क्षेत्राधिकारी कार्यालय चौरीचौरा की तरफ से चार माह व्यतीत होने के पश्चात भी आरोप पत्र को न्यायालय प्रेषित नहीं किया गया।क्षेत्राधिकारी कार्यालय चौरीचौरा में सन 2018 से कार्यरत आरक्षी शिखा मौर्या को उपरोक्त प्रकरण में घोर लापरवाही, अकर्मण्यता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया तथा उनके विरूद्ध विरूद्ध विभागीय जांच का भी आदेश दे दिया।
भाजपा किसान मोर्चा 28 को निकालेगी ट्रैक्टर रैली: लालजी यादव
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री लालजी यादव ने बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि आज से भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मऊ जनपद से किसान ट्रैक्टर रैली का भव्य शुभारंभ कर रहे हैं। इसी क्रम में अलग-अलग तिथियों में प्रदेश के सभी जनपदों में किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन होना है। वहीं, गोरखपुर क्षेत्र के सभी जनपदों में अलग-अलग तिथियों में ट्रैक्टर रैली का आयोजन निर्धारित किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:- भाजपा किसान मोर्चा 28 को निकालेगी ट्रैक्टर रैली: लालजी यादव