‘जुग जुग जियो’ की रिलीज डेट हुई आउट, 24 जून 2022 को रिलीज होगी फिल्म

‘जुग जुग जियो’ की रिलीज डेट हुई आउट, 24 जून 2022 को रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून 2022 को रिलीज होने वाली है। करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून 2022 को रिलीज होने वाली है। करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

राज मेहता निर्देशित ‘जुग जुग जियो’ की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। यह फिल्म अगले साल 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी वरूण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक फोटो और एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि परिवार ही सब कुछ है। इस लिए जुग जुग जियो 24 जून,2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में लेकर आ रहा हूं।

वीडियो में फिल्म की कास्ट, फिल्म से जुड़े लोग और मूवी की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही अभिनेता ने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जो वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वरुण धवन दूल्हे के पारम्परिक परिधान और कियारा आडवाणी दुल्हन के लिबास में नजर आ रही है।फैंस तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ‘जुग जुग जियो’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

पढ़ें- ‘थैंक गॉड’ की रिलीज डेट हुई आउट, जानें बड़े पर्दे पर कब आएगी फिल्म…

गौरतलब है कि वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ काफी समय से चर्चा में है। फिल्म में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम भूमिका में है। फिल्म में दोनों वरुण के माता पिता की भूमिका में नजर आएंगे। लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर सबके सामने होगी।

‘जुग जुग जियो’ को बड़े पर्दे पर देखने और वरुण-कियारा कि जोड़ी को पहली बार साथ काम करते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: जवाहर नगर में महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता अभियान, SI ने दी अहम जानकारी
बिहार सहकारी बैंक जांच: ED ने Bank लोन फ्रॉड केस में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
शाहीन अफरीदी का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चुने गए
Makar Sankranti 2025 : 14 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सूर्यदेव शनि के स्वामित्व वाली मकर राशि में करेंगे प्रवेश
बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 
मोहम्मद यूनुस का पाकिस्तान के लिए प्रेम, बांग्लादेश ने लोगों के लिए वीजा प्रक्रिया को किया सरल