बरेली: उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारियों की करेगा हर स्तर पर सहायता- मनीष

बरेली: उप्र व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारियों की करेगा हर स्तर पर सहायता- मनीष

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता पर व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का जिला स्तर पर निस्तारण हो सके, इसके लिए एसएसपी, एसपी आदि को मासिक बैठक करने …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता पर व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं का जिला स्तर पर निस्तारण हो सके, इसके लिए एसएसपी, एसपी आदि को मासिक बैठक करने के लिए निर्देश दिए ताकि व्यापारियों को जो भी समस्या हो उसका निदान हो सके। यह बातें शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहीं।

दिसंबर में होने वाली व्यापारियों के विशाल सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से 17 विभागों का समायोजन करके संबंधित उद्योग बंधु ,व्यापार बंधु ,श्रम विभाग, निर्यात बंधु आदि आने वाली समस्याओं का व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से उसका निस्तारण किया जा रहा।

समयबद्ध निस्तारण करना सभी विभागों का दायित्व है। एक माह के अंदर अगर उनका निस्तारण नहीं होता है तो कमिश्नर के माध्यम से 3 महीने के अंदर उसका निस्तारण किया जाएगा। व्यापारियों के साथ हो रही समस्याएं जैसे शोषण, उत्पीड़न सामाजिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही इसे दूर करने के निर्देश प्रदेश के सभी जिले के आला अफसरों को जारी हो चुके हैं।

व्यापारियों व उद्यमियों को जीएसटी में जिसका पंजीकरण है उनको प्राथमिकता के आधार पर चाहे वह किसी भी प्रकार के व्यापारी हो शस्त्र लाइसेंस पेंडिंग पड़े हो उनको जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री के द्वारा जारी किए जा चुके हैं। देवेंद्र जोशी, नीलेश, रामकृष्ण शुक्ला, सुदेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।