बरेली: चौबारी में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

बरेली: चौबारी में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

बरेली, अमृत विचार। कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर शुक्रवार को रामगंगा चौबारी घाट पर हजारों भक्तों ने स्नान कर पुण्य कमाया। फिर घाट पर पूजा-अर्चना कर घर और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से घाट के पास बैरिकेडिंग की गई थी। गोताखोर भी तैनात किए गए थे। घाट …

बरेली, अमृत विचार। कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर शुक्रवार को रामगंगा चौबारी घाट पर हजारों भक्तों ने स्नान कर पुण्य कमाया। फिर घाट पर पूजा-अर्चना कर घर और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सुरक्षा की दृष्टि से घाट के पास बैरिकेडिंग की गई थी। गोताखोर भी तैनात किए गए थे।

घाट पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से गुरुवार शाम से ही भक्त पहुंचने शुरू हो गए थे। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। हजारों लोगों ने ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर भगवान शिव और श्री हरि विष्णु का स्मरण व पूजन किया। दान कर पुण्य कमाया।

श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले कई वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा पर मां गंगा का स्नान पूजन का आयोजन होता आ रहा है। इससे मन को सुख और शांति की प्राप्ति होती है। बता दें कि कोविड के कारण पिछले वर्ष आयोजन नहीं हो पाया था।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में