अयोध्या: जेल में बंद भाजपा विधायक खब्बू तिवारी की तबीयत बिगड़ी..लगाया गया ऑक्सीजन

अयोध्या: जेल में बंद भाजपा विधायक खब्बू तिवारी की तबीयत बिगड़ी..लगाया गया ऑक्सीजन

अयोध्या। जेल में बंद भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की तबीयत गुरुवार की रात अचानक खराब हो गई। जेल के डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन स्थिति अनियंत्रित होती देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। सांस लेने में परेशानी के कारण आक्सीजन का इंतजाम कराया गया। फिलहाल खब्बू की तबीयत अब बेहतर …

अयोध्या। जेल में बंद भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की तबीयत गुरुवार की रात अचानक खराब हो गई। जेल के डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन स्थिति अनियंत्रित होती देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। सांस लेने में परेशानी के कारण आक्सीजन का इंतजाम कराया गया। फिलहाल खब्बू की तबीयत अब बेहतर बताई जा रही है।

बता दें कि विधायक को सांस लेने में परेशानी और कूल डायरिया की शिकायत होने के बाद जेल के डॉक्टरों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुरोध पर जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलवाई। जिसके बाद जेल में ही विधायक का उपचार शुरू किया गया। सांस लेने में अधिक परेशानी के कारण विधायक के लिए आनन-फानन में आक्सीजन का इंतजाम कराया गया।

पढ़ें: सीतापुर: तीन दिन से लापता किशोर की हत्या कर कुएं में फेंकी लाश, जांच शुरू

जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र ने बताया कि विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू की हालत स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जा रहा है और बेहतर इलाज मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि फर्जी मार्क्सशीट के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश लेने के करीब 29 साल आठ माह पुराने मामले में कोर्ट ने गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू समेत तीन लोगों को पांच-पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। जिसमें फूलचंद यादव और कृपा निधान भी शामिल हैं। फिलहाल कृपानिधान की जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है। समर्थक अब खब्बू की जमानत का इंतजार कर रहे हैं।