नाइजीरिया में इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत, पांच घायल
अबुजा। नाइजीरिया के मैगबोन शहर में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। लागोस अग्निशमन सेवा की निदेशक मार्गेट अदेसेए ने बताया कि इमारत से पांच लोगों को बचाया गया है और अन्य फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि …
अबुजा। नाइजीरिया के मैगबोन शहर में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये। लागोस अग्निशमन सेवा की निदेशक मार्गेट अदेसेए ने बताया कि इमारत से पांच लोगों को बचाया गया है और अन्य फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि इमारत के ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले नवंबर के शुरुआत में लागोस में 25 मंजिला एक इमारत के ढहने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें…
कोरोना से मुकाबला करती दिल्ली… पिछले एक दिन में संक्रमण से कोई मौत नहीं, 44 नए मामले