अयोध्या जिले में 27 सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त, जल्द मिलेगी स्वीकृति

अयोध्या जिले में 27 सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त, जल्द मिलेगी स्वीकृति

अयोध्या। नए साल के आगाज के साथ ही अयोध्या जिले में उम्मीदों की डगर भी आसान होने वाली है। शुरुआत सड़क निर्माण से होने जा रही है। इसके लिए लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 27 सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू हो …

अयोध्या। नए साल के आगाज के साथ ही अयोध्या जिले में उम्मीदों की डगर भी आसान होने वाली है। शुरुआत सड़क निर्माण से होने जा रही है। इसके लिए लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 27 सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

वहीं, लोकसभा में सांसद लल्लू सिंह के प्रस्ताव वह मांग पर 27 सड़कों के निर्माण की स्वीकृत मिल गई है। इन सड़कों की कुल लम्बाई 189.845 किमी व लागत 133 करोड़ 32 लाख 65 हजार है। जिसमें ट्रेंडर प्रक्रिया चल रही है। अगले महीने से इनमें निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा।

पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, चार MLC ने ली भाजपा की सदस्यता

इस योजना के तहत अभी 153 किमी की 17 सड़कें स्वीकृति के लिए प्रस्तावित हैं। जिनमें जल्द स्वीकृति मिल जायेगी। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि गांवों के विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। गांवों को मुख्य मार्गों तक बेहतर सड़कें प्रदान की जा रही है। इससे रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को भी सम्बल मिलता है। किसानों व मजदूरों का उत्थान सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए योजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की गयी है।

इन सड़कों के निर्माण से मिलेगी काफी राहत…

  • विल्वहरिघाट से फतेहपुर मुमताजाबाद
  • आचारी सगरा से फिरोजपुर
  • एनएच 27 रायपुर से मानापुर मोकलपुर होते हुए फैजाबाद रायबरेली रोड़ तक
  • मुबारकगंज से रामशरनदासपुर नाला तक
  • सोहावल नहर पुल से ड्योढ़ी होते हुए पूरे लोध तक
  • अस्तीकन से मवई कला होते हुए 5 नम्बर टेलीफोन एक्सचेंज तक
  • अमरगंज से नागीपुर तक
  • गुदरही बाजार से संतनगर चौराहा तक
  • उधरनपुर तिराहा से पूरे भदरी होते हुए इटौजा तक
  • बीकापुर इनायतनगर रोड से कोछा बाजार तक
  • तोरोमाफी दराबगंज से रामपुर भगन
  • जलालपुर से काजी सराय तक
  • फैजाबाद इलाहाबाद रोड से बोधरी तक
  • अयोध्या प्रयागराज से महावा होते हुए गोपालपुर तक
  • फैजाबाद इलाहाबाद रोड रामनगर चौराहे से मउ तक
  • सिधौरा से देविगिरी होते हुए धरमगंज तक
  • टी-01 से हरिनाथपुर तक
  • टी-04 से नहली का पुरवा होते हुए बसवार खुर्द तक
  • धरमगंज से जगन का पुरवा होते हुए शाहगंज इसौली मार्ग तक
  • फैजाबाद इलाहाबाद रोड पर 20 किमी से इनायतनगर तक
  • चिखड़ी से घाटमपुर होते हुए फैजाबाद रायबरेली मार्ग तक
  • रुदौली से सिधारपुर तक 23-एनएच-27 से भिटौरा तक
  • शुजागंज से कैथी तक
  • इब्राहिमावाद से जेठबनी तक
  • दरियाबाद वदोसराय रोड से अकोहरा तक
  • लोधपुरवा से अकबरपुर तक की सड़के शामिल है।