UP विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, चार MLC ने ली भाजपा की सदस्यता

UP विधानसभा चुनाव 2022: समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, चार MLC ने ली भाजपा की सदस्यता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के चार सदस्य (एमएलसी) नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की (भाजपा) सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में चारों …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के चार सदस्य (एमएलसी) नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की (भाजपा) सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में चारों एमएलसी भाजपा में शामिल हुए।

इस मौके पर सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार का हिस्सा बने चारों एमएलसी सपा के कद्दावर नेता रहे हैं। भाजपा में इनके आने से पार्टी के मजबूत जनाधार को और अधिक व्यापक बनाया जा सकेगा।

पढ़ें: झांसी जलसा: सेना का हैरतअंगेज प्रदर्शन हुआ शुरू…

साथ ही उन्होंने चारों नेताओं से उनके क्षेत्र में सपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी भाजपा की नीतियों से जोड़ने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें….

आईआरसीटीसी लखनऊ से भुवनेश्वर व कोणार्क की कराएगा सैर

आईआरसीटीसी लखनऊ से भुवनेश्वर, पुरी एवं कोणार्क के लिए पांच रात्रि एवं 06 दिन का हवाई टूर पैकेज का संचालन करने जा रहा है। यह टूर पैकेज एक से छह दिसम्बर तक संचालित किया जायेगा। इस पैकेज में भुवनेश्वर एवं पुरी में खंडगिरि गुफाएं ,मुक्तेश्वर मंदिर, विश्ववेश्रर मंदिर, धौली स्तूप, जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, चिल्का लेक (सतपुड़ा) में अलरनाथ मंदिर चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल, तथा कोणार्क में सूर्य मंदिर, डांस फेस्टिवल, ललित गिरि और उदयगिरि, लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से भुवनेश्वर तथा वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है।