रायबरेलीः क्रेन से दबकर श्रमिक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

रायबरेली। डलमऊ पंप एक के पास पुरानी पड़ी क्रेन को गैस कटर से काटने के दौरान क्रेन का हिस्सा कटकर श्रमिक के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने जांच पड़ताल की वहीं ठेकेदार पर आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया। पिछले कई सालों से एक क्रेन …
रायबरेली। डलमऊ पंप एक के पास पुरानी पड़ी क्रेन को गैस कटर से काटने के दौरान क्रेन का हिस्सा कटकर श्रमिक के ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने जांच पड़ताल की वहीं ठेकेदार पर आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया। पिछले कई सालों से एक क्रेन डलमऊ नहर पंप के पास पड़ी है। इसे हटाने को लेकर ठेकेदार ने घोसियाना लालगंज निवासी मो. शमी 55 पुत्र मो. आलम को लगाया था।
मो. शमी गैस कटर से अकेले ही क्रेन के हिस्सों को काट रहा था। अचानक एक हिस्सा कटकर उसके ऊपर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद जब लोग वहां से गुजरे तो घटना की जानकारी हुई। मौके पर एसडीएम राजेश कुमार, सीओ अशोक सिंह पहुंचे। इस घटना से मृतक की पत्नी जमीला और बेटे जावेद तथा बेटी जीनत और हिना का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सीओ का कहना है तहरीर मिलते ही कार्रवाई होगी।