गौलापार में पुरानी नहर को ही ठीक करने का काम शुरू, किसानों ने ली राहत की सांस

गौलापार में पुरानी नहर को ही ठीक करने का काम शुरू, किसानों ने ली राहत की सांस

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुईं सिंचाई नहर के मरम्मत का काम शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग का दावा है कि एक सप्ताह के अंदर यहां पानी शुरू हो जाएगा। पुरानी नहर को ठीक करने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। गौलापार में सिंचाई के लिए लोग सिंचाई …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुईं सिंचाई नहर के मरम्मत का काम शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग का दावा है कि एक सप्ताह के अंदर यहां पानी शुरू हो जाएगा। पुरानी नहर को ठीक करने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

क्षतिग्रस्त नहर को सुधारने की मांग को लेकर सड़क जाम करते गौलापार के किसान, साथ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत। (फाइल फोटो)

गौलापार में सिंचाई के लिए लोग सिंचाई नहर पर निर्भर हैं। इस नहर से गौला का पानी काश्तकारों के खेतों में पहुंचाया जाता है। 19 अक्टूबर को भारी बारिश के चलते यह भूमिगत नहर कई जगह से टूट गई। पहले तो विभागीय अधिकारी नहर की मरम्मत के लिए आपदा मद से रुपया आने की बात कहकर मरम्मत का काम टालते रहे लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद रविवार को पुरानी नहर की मरम्मत शुरू कर दी गई। नहर में जहां से लीकेज हो रही है उसे ठीक किया जा रहा है।

इससे पहले एसडीएम मनीष कुमार के सामने सिंचाई विभाग ने नहर में पानी चलाकर दिखाया था। तब इस नहर में हो रही लीकेज को चिन्हित किया गया था। अब उन्हीं लीकेज को सही किया जा रहा है। इधर, नहर से पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से गौलापार में 45 गांवों में खेती पर संकट बन गया था। यहां खेतों में खड़ी टमाटर की फसल सूखने लगी थी तो वहीं गेहूं की बुआई पर भी संकट बन गया था।

हम पर मुकदमा दर्ज करना गलत
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ने कहा कि सिंचाई नहर को ठीक करने की मांग ग्रामीण कई दिनों से कर रहे थे। यहां अधिकारी झांकने भी नहीं आ रहे थे। हमारी फसलें चौपट हो गई थीं और जब हमने अधिकारियों को जगाने के लिए सड़क को जाम कर दिया तो हमारे ऊपर मुकदमे दर्ज करवा दिए गए। यह सरकार की तानाशाही है। नीरज रैक्वाल ने कहा कि ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज करना गलत है। बल्कि अधिकारियों को जबाव देना चाहिए कि इतने दिन से नहर को ठीक क्यों किया जा सका है।

 

ताजा समाचार

Mathura News: मथुरा में बीवी को मारकर खेत में दफनाया, खौफनाक हत्याकांड का भाई ने खोल दिया राज
Kanpur Dehat: थाने के हॉस्टल में महिला कांस्टेबल ने फंदा लगाने का किया प्रयास, साथी पुलिस कर्मी ने तत्परता दिखा बचाई जान, CHC में भर्ती
रामपुर: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, लूट की बना रहे थे योजना, गोली लगने से एक घायल
अयोध्या: राज्यपाल के ओएसडी ने तीन शिक्षकों को शराब पीते पकड़ा, विश्वविद्यालय के विभागों का कर रहे थे निरीक्षण
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
Kannauj: डीडी कृषि समेत छह अफसर बिना सूचना गायब, एक दिन के वेतन आहरण पर लगी रोक, मांगा गया स्पष्टीकरण