बरेली: रेलवे की जमीन पर फिर डंप होने लगा रेता बजरी

बरेली: रेलवे की जमीन पर फिर डंप होने लगा रेता बजरी

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल आरपीएफ द्वारा बीते दिनों शाहमतगंज रेलवे मालगोदाम की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। बाजवूद इसके रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही हैं। बरसों से यह जमीन लावारिसों की तरह पड़ी है जिसका फायदा अतिक्रमण करने वाले उठाते हैं। बीते महीने आरपीएफ …

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल आरपीएफ द्वारा बीते दिनों शाहमतगंज रेलवे मालगोदाम की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। बाजवूद इसके रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही हैं। बरसों से यह जमीन लावारिसों की तरह पड़ी है जिसका फायदा अतिक्रमण करने वाले उठाते हैं।

बीते महीने आरपीएफ ने शाहमतगंज मालगोदाम के पास खाली पड़ी रेलवे की जमीन से रेता बजरी हटवाया था लेकिन एक बार फिर यहां दुकानदार द्वारा रेता बजरी बेचा जा रहा है। ट्रकों के जरिए दिन रात रेता और बजरी के ट्रक यहां डंप किए जाते हैं मगर आरपीएफ को इसकी भनक तक नहीं लगी।

हैरानी की बात यह है कि भाजपा नेताओं के स्टीकर रेता बजरी उठाने वाले वाहनों पर चिपकाकर यह काम किया जा रहा है। पूरे मामले पर इज्जतनगर आरपीएफ कमांडेंट ऋ षि पाण्डेय ने बताया कि अगर रेता बजरी वालों द्वारा दोबारा अतिक्रमण किया गया है तो इसको दिखवाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में