बरेली: रेलवे की जमीन पर फिर डंप होने लगा रेता बजरी

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल आरपीएफ द्वारा बीते दिनों शाहमतगंज रेलवे मालगोदाम की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। बाजवूद इसके रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही हैं। बरसों से यह जमीन लावारिसों की तरह पड़ी है जिसका फायदा अतिक्रमण करने वाले उठाते हैं। बीते महीने आरपीएफ …
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर मंडल आरपीएफ द्वारा बीते दिनों शाहमतगंज रेलवे मालगोदाम की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। बाजवूद इसके रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही हैं। बरसों से यह जमीन लावारिसों की तरह पड़ी है जिसका फायदा अतिक्रमण करने वाले उठाते हैं।
बीते महीने आरपीएफ ने शाहमतगंज मालगोदाम के पास खाली पड़ी रेलवे की जमीन से रेता बजरी हटवाया था लेकिन एक बार फिर यहां दुकानदार द्वारा रेता बजरी बेचा जा रहा है। ट्रकों के जरिए दिन रात रेता और बजरी के ट्रक यहां डंप किए जाते हैं मगर आरपीएफ को इसकी भनक तक नहीं लगी।
हैरानी की बात यह है कि भाजपा नेताओं के स्टीकर रेता बजरी उठाने वाले वाहनों पर चिपकाकर यह काम किया जा रहा है। पूरे मामले पर इज्जतनगर आरपीएफ कमांडेंट ऋ षि पाण्डेय ने बताया कि अगर रेता बजरी वालों द्वारा दोबारा अतिक्रमण किया गया है तो इसको दिखवाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।