लखीमपुर-खीरी: 15 नवंबर तक विद्यार्थियों का डाटा दें विद्यालय, डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शासन स्तर से स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण की कवायद तेज कर दी गई है। इस संबंध में डीआईओएस डा ओपी त्रिपाटी ने सभी संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं वे सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करके हरहाल में विद्यार्थियों से संबंधित डाटा निर्धारित प्रारूप पर …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शासन स्तर से स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण की कवायद तेज कर दी गई है। इस संबंध में डीआईओएस डा ओपी त्रिपाटी ने सभी संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं वे सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करके हरहाल में विद्यार्थियों से संबंधित डाटा निर्धारित प्रारूप पर भरकर वेब पोर्टल पर अपलोड करें।
डीआईओएस डा ओपी त्रिपाठी ने सभी डिग्री कालेजों, को निर्देश दिए हैं कि वे लोग अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन दिए गए लिंक पर जाकर करालें। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों का डाटा 15 नवंबर तक निर्धारित प्रारूप पर भरकर वेब पोर्टल पर अपलोड कराएं। विद्यार्थियों से टेबलेट या स्मार्ट फोन के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन, आवेदन या पंजीकरण न कराएं।
शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों का डाटा लखनऊ विश्वविद्यालय को एवं द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का डाटा कानपुर विश्व विद्यालय को ही भेजा जाएगा। उन्होंने प्रधानाचार्यों को बताया है कि टेबेलेट और स्मार्टफोन मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है इसलिए इसपर समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करें। डीआईओएस डा ओपी त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक वितरण की तिथि घोषित नहीं हुई है। लेकिन इसे जल्दी ही पूरा कराने के लिए निर्देश है।