हल्द्वानी: इमारत के बेसमेंट में मिली युवक की लाश, मालिक व ठेकेदार को नोटिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीती 10 दिसंबर को प्रेम टॉकीज के सामने निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट एक युवक की लहूलुहान लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने इमारत के मालिक और ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। दरअसल, निर्माणाधीन इमारत में निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी गई। इमारत में बने बेसमेंट को सड़क …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीती 10 दिसंबर को प्रेम टॉकीज के सामने निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट एक युवक की लहूलुहान लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने इमारत के मालिक और ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।

दरअसल, निर्माणाधीन इमारत में निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी गई। इमारत में बने बेसमेंट को सड़क की ओर से खुला छोड़ दिया गया। पुलिस का मानना है कि संभवत: युवक इमारत के बाहर अंधेरा और बेसमेंट खुला छोड़ा जाने की वजह से हादसे का शिकार हुआ। जिसकी वजह से सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में इमारत के मालिक और ठेकेदार को नोटिस देकर इमारत में काम करने वालों की जानकारी मांगी गई है। साथ ही सुरक्षा इंतजामों पर भी जवाब मांगा है। जबकि बेसमेंट में मिले युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।