अयोध्या: वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, एक ही मंच पर बैठे दिखे विनय कटियार और बबलू सिंह

अयोध्या: वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, एक ही मंच पर बैठे दिखे विनय कटियार और बबलू सिंह

अयोध्या। स्व. महादेव सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने सलारपुर पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद विनय कटियार और बसपा के पूर्व विधायक व भाजपा से निष्कासित जितेंद्र सिंह बबलू एक ही मंच सांझा करते दिखे। दोनों के एक साथ दिखने से सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि बब्लू का कहना है …

अयोध्या। स्व. महादेव सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने सलारपुर पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद विनय कटियार और बसपा के पूर्व विधायक व भाजपा से निष्कासित जितेंद्र सिंह बबलू एक ही मंच सांझा करते दिखे। दोनों के एक साथ दिखने से सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि बब्लू का कहना है कि अगर टिकट नहीं मिला तो वह निर्दल ही चुनाव लड़ेंगे।

शनिवार को भाजपा नेता विनय कटियार और पूर्व बिधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान कटियार क्रांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे। वहीं पत्रकारों ने जब जितेंद्र सिंह बबलू से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कई पार्टियों से बात चल रही है। टिकट ना मिलने पर निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडूंगा। सोहावल तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सलारपुर के पास आयोजित दो दिवसीय इस प्राइज मनी वालीबॉल प्रतियोगिता में विनर टीम को शील्ड के साथ 35 हजार व रनरअप को 25 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। दोनों नेताओं ने जिला वालीबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में अयोध्या रेड, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, लखनऊ, अयोध्या ब्लू टीम शामिल है।

सलमान खुर्शीद पागल, राशिद अल्वी संस्कार विहीन: कटियार

भाजपा नेता विनय कटियार ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को पागल करार देते हुए राशिद अल्वी को बताया संस्कार विहीन बता डाला। उन्होंने कहा कि सत्ता न मिलने की वजह से कांग्रेसी पागल हो गए हैं। कुछ उनके साथी बाराती भी हैं वह भी पागल हो गए हैं। इन लोगों को अस्पताल में जाने की जरूरत है। राशिद अल्वी पर भड़कते हुए विनय कटियार ने कहा कि अल्लाह हूं के नारे लगाएंगे। हम कहेंगे वे राक्षस हैं तो क्या अच्छी बात है। यह ठीक नहीं है। सभी धर्मों के महापुरुषों का करना चाहिए सम्मान। संस्कार विहीन को भगवान ही समझा सकता है या समय आने पर जनता।

ताजा समाचार

रामपुर: शीतल जल की ओर वापसी, छह ब्लॉकों में 60 कुओं का होगा जीर्णोद्धार
पहलगाम आतंकी हमले के बीच एयर इंडिया का बड़ा एलान, अतिरिक्त उड़ानों का होगा संचालन, मंत्रालय का एयरलाइंस को निर्देश- न बढ़ाया जाए फ्लाइट्स का कियारा
रामपुर: गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो दबोचे
रबर फैक्ट्री: 1382 एकड़ भूमि पर कब्जे के लिए यूपीसीडा की कानूनी तैयारी पूरी, कोर्ट में होगा दावा
Pahalgam Attack LIVE: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी
Pahalgam Attack LIVE: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- आतंकियों को बक्शा नहीं जाएगा