बरेली: शाहदाना दरगाह पर अदा हुई केले शाह बाबा के कुल की रस्म

बरेली, अमृत विचार। कुतुबे बरेली हजरत शाहदाना वली उर्स इन दिनों दरगाह पर चल रहा है। गुरूवार को केले शाह मियां के कुल की रस्म अदा की गई। इससे पहले मजार पर संदल पेश कर गुस्ल किया गया। डा. सैयद इंतेखाब आलम, फैजान वारसी, शाहिद हुसैन, जाकिर जाफरी, शरीक जाफरी, मुनीर आलम, साकिब जाफरी, उवैस …
बरेली, अमृत विचार। कुतुबे बरेली हजरत शाहदाना वली उर्स इन दिनों दरगाह पर चल रहा है। गुरूवार को केले शाह मियां के कुल की रस्म अदा की गई। इससे पहले मजार पर संदल पेश कर गुस्ल किया गया। डा. सैयद इंतेखाब आलम, फैजान वारसी, शाहिद हुसैन, जाकिर जाफरी, शरीक जाफरी, मुनीर आलम, साकिब जाफरी, उवैस जाफरी ने दरगाह पर चादर और गुलपोशी की जुहर की नमाज के बाद फनकार निजाम साबरी ने रंग शरीफ की महफिल सजाई।
असर की नमाज के बाद शहजादे तहसीन-ए-मिल्लत सूफी रिजवान रजा खान ने हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ की फातिहा पड़ी। अब्दुल वाजिद खान नूरी उर्फ बब्बू मियां ने दुआ की। सलाम जानशीने तहसीन-ए-मिल्लत शोएब रजा खान पढ़ा। मगरिब की नमाज के बाद अल्लामा इंवजार अहमद कादरी ने अपनी तकरीर की। रात 10:00 बजे से महफिले समा का आयोजन हुआ।
इस दौरान सदर यूसुफ इब्राहीम, हाजी अबरार खां, इरफान रजा, खलील कादरी, सलीम रजा, शीरोज सैफ कुरैशी, आफताब खां, अब्दुल सलाम नूरी, भूरा साबरी आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे हजरत सैय्यद बाबा के कुल की फातिहा की जाएगी इसी के साथ 7 दिवसीय उर्स का समापन होगा।