बरेली: गंदी तस्वीर उजागर होने पर गोशाला में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

बरेली, अमृत विचार। सिटी श्मशान भूमि के पास स्थित बरेली गोशाला सोसायटी के अधीन संचालित गोशाला में दो दर्जन से अधिक गोवंशों की मौतें होने के बाद प्रशासन भी सजग हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गोशाला में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा अन्य कोई …
बरेली, अमृत विचार। सिटी श्मशान भूमि के पास स्थित बरेली गोशाला सोसायटी के अधीन संचालित गोशाला में दो दर्जन से अधिक गोवंशों की मौतें होने के बाद प्रशासन भी सजग हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गोशाला में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा अन्य कोई गोशाला नहीं जा सके। गोशाला की गंदी तस्वीर बाहर आने के बाद नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।
इधर गुरुवार को गोपाष्टमी के मौके पर गोशाला में हुए कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। गोवंशों को बांधने, गोबर फेंकने समेत गोशाला के अन्य स्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने जिलाधिकारी को खुरपका-मुंहपका रोग से गोवंशों की मौत होने की बात कही। यह भी बताया कि कई अन्य गोवंश रोग से पीड़ित हैं। उनका इलाज कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि खुरपका से बीमार गोवंश का निरंतर इलाज कराएं।
आश्रय स्थल में गोवंश काफी संख्या में संरक्षित हैं। अब और गोवंशों की संख्या न बढ़ाई जाए। इस दौरान कमेटी ने गोवंशों को मिलने वाले अनुदान न मिलने की शिकायत की। कहा कि कुछ धनराशि मिलनी शेष है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए।
कान्हा गोशाला के गोवंश हरा चारा से वंचित, गोबंर प्लांट भी बंद
सिटी श्मशान भूमि के पास स्थित गोशाला में गोवंशों की मौतें होने के बाद से प्रशासन भी सजग हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र की गोशालाओं का निरीक्षण की स्थिति परखने के निर्देश दिए हैं। उसी क्रम में गुरुवार को एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने धौराटांडा की कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्हें वहां 40 गोवंश ही संरक्षित मिले। उन्हें भी हरा चारा नहीं खिलाया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने संचालक से कम गोवंश होने की जानकारी ली। खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। एसडीएम सदर ने बताया कि गोशाला में गोबर प्लांट भी बंद मिला। गोशाला का 1.61 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ है। प्रबंधक को गोबर प्लांट चालू कराने के साथ गोवंशों को हरा चारा खिलाने के निर्देश दिए हैं। गोशाला के नजदीक ही करीब 25 बीघा सरकारी भूमि है। उसी में हरा चारा बोने के निर्देश दिए हैं।
गोशाला में गो पूजन एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन
गोपाष्टमी के मौके पर बरेली गोशाला सोसायटी द्वारा संचालित गोशाला में गो पूजन एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इस मौके पर अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने गो माता की रक्षा करने का लोगों को संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी ने गो पूजन किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि इतनी बड़ी गोशाला की देखरेख करना अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है।
गाय को पूरा पोषक तत्वों से खाद्य पदार्थ दिया जा रहा है। शहर विधायक डा. अरुण कुमार भी मौजूद रहे। सोसाइटी के पदाधिकारी शिवकुमार, मनोज थपलियाल, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, संदीप अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, विनोद भूषण उपाध्याय, अनिल सक्सेना, उमानाथ अग्रवाल, सीवीओ डा. ललित कुमार वर्मा, प्रवीण गोयल, नरेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।