मुंबई ड्रग्स केस: फडणवीस ने मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध का लगाया आरोप, पूछा- मुंबई बम धमाकों में लिप्त और दाऊद के करीबी से क्यों खरीदी जमीन

मुबंई। मुंबई ड्रग्स केस नया मोड़ आया है। ड्रग्स रैकेट के आरोपों से घिरे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारवार्ता में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने का इल्जाम लगाया है। नवाब मलिक से सवालों की पोटली खोलते हुए पूछा है कि मुंबई बम धमाकों में लिप्त गुनहगारों से जमीन …
मुबंई। मुंबई ड्रग्स केस नया मोड़ आया है। ड्रग्स रैकेट के आरोपों से घिरे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारवार्ता में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने का इल्जाम लगाया है। नवाब मलिक से सवालों की पोटली खोलते हुए पूछा है कि मुंबई बम धमाकों में लिप्त गुनहगारों से जमीन क्यों खरीदी? क्या मलिक को पता नहीं था?
पत्रकारवार्ता में फडणवीसे ने बताया कि जमीन को दाऊद के लोगों से सस्ते में खरीदा गया है। सारे दस्तावेज NCP प्रमुख शरद पवार को सौंपेंगे। इस पत्रकारवार्ता के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट किया है कि ‘आ रहा हूं मैं’। नवाब मलिक आज पूरी तैयारी के साथ दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
यह भी पढ़े-
अगर नहीं लगवाई कोविड-19 वैक्सीन तो इस कार्यालय में नहीं मिलेगा वेतन…