बरेली: डेंगू की रिपोर्ट न देने वाले निजी लैब संचालकों पर गिरेगी गाज

बरेली: डेंगू की रिपोर्ट न देने वाले निजी लैब संचालकों पर गिरेगी गाज

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 450 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। दीपावली पर छुट्टी होने की वजह से अब तक नए मामलों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी है। वहीं, निजी पैथोलॉजी संचालक डेंगू की पुष्टि के बाद भी मरीज की रिपोर्ट स्वास्थ्य …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 450 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। दीपावली पर छुट्टी होने की वजह से अब तक नए मामलों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी है। वहीं, निजी पैथोलॉजी संचालक डेंगू की पुष्टि के बाद भी मरीज की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं। ऐसे सभी पैथोलॉजी संचालकों को वेक्टर डिसीज प्रभारी ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पैथोलॉजी संचालकों से एनएस-1 कार्ड जांच रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देश दिए थे। वजह ये थी कि डेंगू के संभावित मरीज को ट्रेस किया जा सके। साथ ही एलाइजा जांच के लिए भी जिला अस्पताल भेजकर डेंगू की पुष्टि जरूर करवाई जाए। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट मलेरिया विभाग को देनी थी लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ 10-12 पैथोलॉजी संचालक ही इसकी रिपोर्ट दे रहे हैं।

बाकी पैथोलॉजी संचालक रिपोर्ट देने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे में विभाग को रिपोर्ट तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सीएमओ कार्यालय से टीम का गठन किया जाएगा। संबंधित पैथोलॉजी पर जाकर जांच रिपोर्ट और मरीज के तीमारदारों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...
जापान में रिलीज होगी 26/11 मुंबई आतंकी हमलों पर बनी फिल्म मेजर, भारतीय दूतावास करेगा स्पेशल स्क्रीनिंग
कानपुर में बेटे ने मां की चाकू से वारकर हत्या: मकान नाम नहीं करने पर वारदात को दिया अंजाम, दस दिन पहले आई थी बेटी की घर
लखीमपुर खीरी: जमीन विवाद में चली गोलियां, 3 साल की बच्ची समेत 4 घायल
बदायूंः आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान पुलिस चौकी पर हमला करने वाले 60 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज