आर्यन खान ड्रग्स केस: दिल्ली एनसीबी की एसआईटी ने संजय सिंह के नेतृत्व में शुरू की जांच, समीर वानखेड़े इस मामले में करेंगे पूरी मदद

नई दिल्ली। एनसीबी मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वापस लिए गए मुंबई ड्रग्स केस की जांच एनसीबी दिल्ली की टीम को सौंपी गई है। यह जांच उप महानिदेशक संजय सिंह के नेतृत्व में पूरी की जाएगी। यह टीम उन्हीं छह केसों की जांच करेगी जिन्हें समीर वानखेड़े से वापस लिए गया था। इसमें …
नई दिल्ली। एनसीबी मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वापस लिए गए मुंबई ड्रग्स केस की जांच एनसीबी दिल्ली की टीम को सौंपी गई है। यह जांच उप महानिदेशक संजय सिंह के नेतृत्व में पूरी की जाएगी। यह टीम उन्हीं छह केसों की जांच करेगी जिन्हें समीर वानखेड़े से वापस लिए गया था। इसमें आर्यन का केस भी शामिल है। हालांकि एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी मदद करेंगे। बताया जा रहा है कि संजय सिंह 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
वानखेड़े भी जांच करना नहीं करेंगे बंद
एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि समीर वानखेड़े क्षेत्रीय निदेशक स्तर के अधिकारी हैं। वे एक उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के रैंक के बराबर हैं। ऐसे वरिष्ठ अधिकारी किसी भी मामले के जांच अधिकारी नहीं बन सकते हैं। वह क्षेत्र की किसी भी जांच की निगरानी करते हैं। इसलिए यह कहना निराधार है कि समीर वानखेड़े इन छह मामलों की जांच करना बंद कर देंगे।
एनसीबी एक एकीकृत जांच एजेंसी है
समीर वानखेड़े की केस से हटाने की खबरों के बाद एनसीबी ने बयान जारी किया। कहा कि किसी भी अधिकारी को उनकी वर्तमान भूमिकाओं से नहीं हटाया गया। जब तक इसके विपरीत कोई विशिष्ट आदेश जारी नहीं किया जाता है, तब तक समीर वानखेड़े जांच में सहायता करेंगे। इतना ही नहीं जारी बयान में यह भी कहा गया कि एनसीबी एक एकीकृत जांच एजेंसी है, जो पूरे देश में जांच करती है। उधर, समीर वानखेड़े ने भी इस बात से इनकार किया है कि उन्हें मामले से हटा दिया गया है।