देहरादून: विधानसभा सत्र में देवस्थानम बोर्ड से पीछा छुड़ा सकती है सरकार, 30 नवंबर को हो सकता है फैसला

देहरादून: विधानसभा सत्र में देवस्थानम बोर्ड से पीछा छुड़ा सकती है सरकार, 30 नवंबर को हो सकता है फैसला

मयंक पांडेय, देहरादून। पीएम के दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहितों में उत्साह है और वो सभी लोग पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री का धाम में स्वागत करेंगे। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के केदारनाथ दौरे से पहले ही सारी फील्डिंग बिछा ली गई थी। मुख्यमंत्री का दौरा तो औपचारिकता मात्र था। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड …

मयंक पांडेय, देहरादून। पीएम के दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहितों में उत्साह है और वो सभी लोग पूरे जोश के साथ प्रधानमंत्री का धाम में स्वागत करेंगे। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के केदारनाथ दौरे से पहले ही सारी फील्डिंग बिछा ली गई थी। मुख्यमंत्री का दौरा तो औपचारिकता मात्र था।

चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बड़ा बयान दिया है। सुबोध उनियाल का कहना है कि 30 नवंबर तक देवस्थानम बोर्ड पर सरकार फैसला ले लेगी। मुख्यमंत्री के साथ केदारनाथ धाम से लौटे मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि तीर्थ पुरोहितों से वार्ता लगातार हो रही है जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने खुद केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ बातचीत की है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री पुरोहितों और हक हकूक धारियों को यह समझाने में सफल रहे हैं कि विधानसभा सत्र में पुरोहितों की मांगों का निस्तारण किया जाएगा।

आपको बता दें प्रदेश में 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में विधानसभा सत्र होने जा रहा है ऐसे में विधानसभा सत्र में सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है।