लखीमपुर खीरी: विधायक ने बनाया मिल अधिकारियों को बंधक, बकाया भुगतान की वादा खिलाफी पर भड़क गए विधायक

लखीमपुर खीरी: विधायक ने बनाया मिल अधिकारियों को बंधक, बकाया भुगतान की वादा खिलाफी पर भड़क गए विधायक

गोलागोकर्णनाथ-खीरी, अमृत विचार। बजाज हिंदुस्थान शुगर लि के प्रबंधन की किसानों के भुगतान की वायदा खिलाफी को लेकर विधायक भड़क गए। उन्होंने फार्म हाउस पर यूनिट हेड और कारखाना प्रबंधक को बंधक बनाकर बकाया गन्ना भुगतान न करने पर फार्म हाउस पर ही दीवाली मनाने की चेतावनी दी। दिन भर फार्म हाउस पर बैठे रहे …

गोलागोकर्णनाथ-खीरी, अमृत विचार। बजाज हिंदुस्थान शुगर लि के प्रबंधन की किसानों के भुगतान की वायदा खिलाफी को लेकर विधायक भड़क गए। उन्होंने फार्म हाउस पर यूनिट हेड और कारखाना प्रबंधक को बंधक बनाकर बकाया गन्ना भुगतान न करने पर फार्म हाउस पर ही दीवाली मनाने की चेतावनी दी। दिन भर फार्म हाउस पर बैठे रहे चीनी मिल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। शाम को आश्वासन देने पर विधायक ने दोनों अधिकारियों को छोड़ दिया।

विगत छः माह से बजाज हिंदुस्थान शुगर लि के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर विधायक अरविंद गिरि आंदोलनरत रहे है। 15 अक्टूबर को किसानों को बजाज चीनी मिल प्रबंधन के माध्यम से विधायक अरविंद गिरि की मध्यस्थता के चलते किसानों का आंदोलन समाप्त कराया था। तब मिल प्रबंधन ने 31 अक्टूबर तक किसानों के बकाए भुगतान का 50 प्रतिशत एवं 30 नवंबर तक कुल भुगतान कर देने के आश्वासन पर लिखित रूप में समझौता हुआ था।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से प्रदेश की चीनी मिलों को 4200 करोड़ रुपये भुगतान उनकी स्थित को सुधारने, किसानों का बकाया भुगतान करने हेतु केंद्र सरकार से दिलवाया। सभी चीनी मिलें अपना भुगतान सुनिश्चित कर चुकीं है किंतु बजाज समूह की गोला चीनी मिल 14 सितम्बर के बाद कोई भुगतान नहीं किया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। गोला चीनी मिल अधिकारियों के इस वायदा खिलाफी से क्षुब्ध विधायक अरविंद गिरि चीनी मिल प्रबंधन पर गुस्सा थे।

बुधवार को प्रातः साढ़े नौ बजे विधायक के फार्म हाउस पर चीनी मिल यूनिट हेड ओमपाल सिंह, कारखाना प्रबंधक आरके मिश्र किसानों के बकाया भुगतान से बाबत बात करने आए थे। विधायक ने उनसे कहा कि दीपावली के प्रकाश पर्व पर उनके निवास पर उनका स्वागत है, किंतु जब तक किसानों के बकाया का भुगतान नहीं करते हैं, तब तक दोनों अधिकारियों के साथ विधायक भी अपने निवास पर ही बैठकर दीवाली मनाएंगे।

विधायक ने चीनी मिल अधिकारियों को बंधक बनाने की सूचना जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दी। फार्म हाउस पर साढ़े छह घंटे चीनी मिल अधिकारियों के बंधक रहने से मिल प्रबंधन में भी हड़कंप मच गया। यह सूचना चीनी मिल के मालिकान तक पहुंची तो उनके हाथ पांव फूल गए। शाम चार बजे जब चीनी मिल अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 10 नवंबर तक एक हफ्ते का और 30 नवंबर तक कुल बकाया भुगतान कर देंगे।

साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि, चीनी मिल के मालिकान से बात कर सात नवंबर को गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में लिखित समझौता पत्र भी देगे। चीनी मिल के अधिकारियों के फोन स्वीच आफ होने से उनका पक्ष नहीं मालूम हो सका। कोतवाली अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

मिल अधिकारियों के बंधक की दिन भर रही चर्चा
विधायक अरविंद गिरि द्वारा बजाज चीनी मिल के अधिकारियों के बंधक बनाए जाने की चर्चा नगर और क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न किए जाने से किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। बंधक की चर्चा सुनकर किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। तमाम लोगों ने यह भी कहा कि विधायक के प्रयास से अब गन्ना किसानों का भुगतान शीघ्र ही हो जाएगा।

बजाज चीनी मिल पर अब भी 309 करोड़ है बकाया
सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव नंदलाल माथुर ने बताया कि चीनी मिल में 66 हजार किसान गन्ना बेचते हैं। चीनी मिल ने 510 करोड़ रुपये का गन्ना खरीद था, जिसमें से पिछली सीजन 2020-21 में 14 दिसंबर तक का 191 करोड़ ही भुगतान किया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के धरना प्रदर्शन और विधायक अरविंद गिरि का लिखित चेतावनी पत्र के बाद भी चीनी मिल ने 309 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। दीवाली के त्योहार पर भी मिल प्रबंधन ने किसान हितों का ध्यान नहीं रखा।