पीलीभीत: छोटी दिवाली पर जगमगाए घर-आंगन और बाजार

पीलीभीत, अमृत विचार। छोटी दिवाली पर घर, आंगन रोशन हो उठा। दिवाली के त्योहार पर लोगों ने अपने घरों, होटलों को रंग-बिरंगी झालरों ने सजा रखा दिया। बुधवार को नरक चतुर्दशी होने के कारण लोगों ने नापदान पर दीपक जलाना नहीं भूला। ग्रामीण इलाकों में भी दिए और मोमबत्ती की धूम रही, तो शहरों में …
पीलीभीत, अमृत विचार। छोटी दिवाली पर घर, आंगन रोशन हो उठा। दिवाली के त्योहार पर लोगों ने अपने घरों, होटलों को रंग-बिरंगी झालरों ने सजा रखा दिया। बुधवार को नरक चतुर्दशी होने के कारण लोगों ने नापदान पर दीपक जलाना नहीं भूला। ग्रामीण इलाकों में भी दिए और मोमबत्ती की धूम रही, तो शहरों में चाइनीज झालरों से भवन रोशन रहे।
बड़ी दिवाली को लेकर शहर से गांव तक लोग दिवाली की तैयारी में व्यस्त दिखे। दिवाली के ठीक एक दिन पहले पडने वाले पर्व को लोग मनाने से नहीं चूके। सुबह से साफ-सफाई में लोगों ने शाम होते ही घर, आंगन को दीपक जलाकर रोशन किया। शहर के छतरी चौराहा, गौहनिया चौराहा, डिग्री कॉलेज रोड, चावला चौराहा, गैस चौराहा, मधुवन, अशोक कॉलोनी, आवास विकास कॉलोनी, जे पी रोड समेत सभी इलाकों में दुकानें और प्रमुख भवनों को आकर्षक झालरों से सजे नजर आए।
इतना ही नही चाइनीज झालरों से सजे भवनों को लोग अपलक नजरों से निहारते रहे। पल-पल रंग बदलने वाले झालर जहां लोगों का मन प्रसन्न कर रहे थे, वहीं नापदान पर दीपक जलाना नहीं भूले। हालांकि इस वर्ष शहर और ग्रामीण इलाकों में मोमबत्ती औरव सरसों के तेल के दिए की धूम रहे।
आलम यह रहा कि बुधवार को आकर्षक रोशनी में नहाएं भवनों के प्रवेश द्वार पर दीपक देखने को मिले। शाम होते ही पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा। तो वहीं प्रशासनिक भवन भी रंग बिरंगी रोशनी से नहाएं दिखे। देर रात तक लोगो बाजार में खरीदारी करते देखे गए।