पीलीभीत: खेत की जुताई कर रहे किसान की रोटावेटर में फंसकर मौत

पीलीभीत: खेत की जुताई कर रहे किसान की रोटावेटर में फंसकर मौत

पीलीभीत,अमृत विचार। खेत की जुताई करते वक्त किसान रोटावेटर में फंस गया। उसे गंभीर हालत में परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों से सूचना मिलने पर पहुंची बरखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिवार में हादसे के बाद कोहराम मचा है। बरखेड़ा …

पीलीभीत,अमृत विचार। खेत की जुताई करते वक्त किसान रोटावेटर में फंस गया। उसे गंभीर हालत में परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वालों से सूचना मिलने पर पहुंची बरखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिवार में हादसे के बाद कोहराम मचा है।

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव उमरा खानसिंह के रहने वाले 32 वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र झम्मन लाल खेती करते थे। गांव के बाहर उनका खेत है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह खेत की जुताई करने गए थे। इस दौरान वह रोटावेटर में फंस गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे मजदूर पहुंचे और बचाया।

हादसे की खबर मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। आनन-फानन में घायल को सीएचसी ले जाया गया।प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनकी इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा रहा।धनतेरस से एक दिन पहले हुए हादसे से त्योहार की खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई। पत्नी मुन्नी देवी का रोकर बुरा हाल रहा। रिश्तेदार और परिजन उसे ढांढस बंधाते रहे।मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।भाजपा नेता स्वामी प्रवक्तानंद ने ग्रामीण की मौत पर परिवार वालों को सांत्वना दी।

यह भी पढ़े-

पीलीभीत: दिवाली से दो दिन पहले हुई धरपकड़ से मचा हड़कंप, पुलिस पर हमला करने में जेल जा चुके सट्टेबाज काे दबोचा

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा