हल्द्वानी: जुआरी पकड़ने गई पुलिस पर पत्थरों से हमला

हल्द्वानी: जुआरी पकड़ने गई पुलिस पर पत्थरों से हमला

हल्द्वानी, अमृत विचार। जुए के खबर पर सोमवार रात जुआरियों को दबोचने निकली पुलिस टीम पर हमला हो गया। एक युवक ने पुलिस पर पत्थर चला दिया। हमले में पुलिस तो बच गई, लेकिन दरोगा का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों समते भागने की कोशिश कर रहे पत्थर चलाने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जुए के खबर पर सोमवार रात जुआरियों को दबोचने निकली पुलिस टीम पर हमला हो गया। एक युवक ने पुलिस पर पत्थर चला दिया। हमले में पुलिस तो बच गई, लेकिन दरोगा का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों समते भागने की कोशिश कर रहे पत्थर चलाने वाले आरोपी को धर दबोचा।

रात पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि जवाहरनगर में बड़ा जुआ चल रहा है। जिसकी खबर पर दरोगा दीवान सिंह बिष्ट अपनी निजी कार संख्या यूके 04जेड-7447 से साथियों संग मौके पर जा पहुंचे। यहां पुलिस को देखते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बावजूद इसके जब पुलिस नहीं रुकी तो भीड़ में मौजूद एक युवक ने पुलिस पर पत्थर चला दिया।

पत्थर टीम के सदस्यों को नहीं लगा, लेकिन दरोगा दीवान सिंह बिष्ट की कार क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पत्थर चलाने वाले के साथ जुआरी भी मौके से भाग खड़े हुए, लेकिन पुलिस की पगच से दूर नहीं जा सके। पुलिस ने पत्थर चलाने वाले के साथ तीन जुआरियों को भी मौके से धर दबोचा।

पत्थर चलाने वाले का नाम प्रदीप बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि फड़ से पुलिस को 14,010 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम कपिल बाल्मीकि निवासी बाल्मीकि बस्ती जवाहरनगर, शिवम निवासी बाल्मीकि मन्दिर के पास जवाहरनगर व अनिकेत बाल्मीकि निवासी गांधीनगर बताए।

सटोरिया गिरफ्तार, जेब से मिले 11 हजार

बनभूलपुरा पुलिस ने रेलवे फाटक इन्द्रानगर के पास से एक सटोरिये को दबोचा। तलाशी में सटोरिये की जेब से 11,650 रूपए की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। सटोरिये ने अपना नाम सीवान निवासी इन्द्रानगर बरसाती बनभूलपुरा बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बुग्गी चलाता है। वर्तमान में गौला बंद होने के चलते वह इस कारोबार में उतर आया।

साइकिल चुराता धरा, हुई धुनाई
साइकिल चोर को लोगों ने चोरी करते रंगेहाथ दबोच लिया। चोर को धुनने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मूलरूप से चंपारण बिहार निवासी राजेश साह यहां बिठौरिया नंबर एक में रहते हैं और पेशे से मजदूर हैं। राजेश ने बताया कि उसने अपनी साइकिल बीती रात घर के बाहर खड़ी की थी। जिसे चेतन आर्या नाम का युवक चोरी कर भागने लगा। भनक लगते ही राजेश ने शोर मचाया और भीड़ ने चोर को धर दबोचा। धुनाई लगाने के बाद मुखानी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 88,085.89 करोड़ रुपये बढ़ा, एचडीएफसी बैंक को हुआ सबसे अधिक लाभ
शाहजहांपुर: पति और बच्चों की मौत के बाद बदहवास कौशल्या, रोते-रोते हो गई बेहोश
मुरादाबाद : नवरात्र के पहले दिन काली माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए मां के दर्शन और प्रसाद चढ़ाया 
Bareilly: पुराने जख्म! जस्टिस वर्मा का वो फैसला जिसे आज तक नहीं भूले पप्पू भरतौल
Indian Economy: ईवाई का अनुमान, अगले वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संघ के संस्थापक हेडगेवार और गोलवलकर को अर्पित की पुष्पांजलि