रामनगर: वन्यजीवों की सुरक्षा को कॉर्बेट में रेड अलर्ट जारी

रामनगर: वन्यजीवों की सुरक्षा को कॉर्बेट में रेड अलर्ट जारी

रामनगर, अमृत विचार। दीपावली पर्व पर वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा को लेकर जिम कॉर्बेट पार्क में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है। दिवाली पर वन्यजीव तस्करों के पार्क की दक्षिणी सीमा से घुसपैठ की संभावना बनी रहती है। ऐसे में वन्यजीवों …

रामनगर, अमृत विचार। दीपावली पर्व पर वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा को लेकर जिम कॉर्बेट पार्क में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है।

दिवाली पर वन्यजीव तस्करों के पार्क की दक्षिणी सीमा से घुसपैठ की संभावना बनी रहती है। ऐसे में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पार्क प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। कार्बेट टाइगर रिजर्व में लंबी दूरी, छोटी दूरी की गश्त को तेज करने के निर्देश जारी किए गए है। वायरलेस सेट के जरिये पल पल की खबर मुख्यालय में दिए जाने के आदेश जारी किए गए है।

पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि ई-सर्विलांस सिस्टम पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो थर्मल कैमरों की जद में आने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सुबह से रात तक कैमरों से नजर रखी जा रही है। साथ ही सभी डीएफओ, एसडीओ, रेंजरों को गश्त पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी की सीमा से सटे इलाकों पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है।

उधर, रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी व तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बीएस शाही ने भी अलर्ट जारी किया है। इन दोनों वन प्रभाग के जंगलों की सीमाएं खुलीं हैं और यहां पर शिकारियों के घुसने की सबसे ज्यादा आशंका है। फिलहाल वन कर्मी पूरी तरह वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अलर्ट हो चुके है।