खुशखबरी : ऊधमसिंह नगर में ऋषिकेश एम्स का सेटेलाइट केंद्र संचालित होने की प्रक्रिया तेज

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर में एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र संचालित होने की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार निलांबुज शारण के पत्र में एम्स ऋषिकेश द्वारा ऊधमसिंह नगर में एम्स का सेटेलाइट केंद्र संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के लिए कहा है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ऊधमसिंह नगर में एम्स ऋषिकेश का सेटेलाइट केंद्र संचालित होने की प्रक्रिया तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार निलांबुज शारण के पत्र में एम्स ऋषिकेश द्वारा ऊधमसिंह नगर में एम्स का सेटेलाइट केंद्र संचालित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के लिए कहा है।
भारत सरकार के पत्र मिलने के बाद अब राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध जमीन की उपयोगिता एवं एम्स के सेटेलाइट केंद्र के रूप में संचालित होने की क्षमता का आकलन स्वास्थ्य मंत्रालय की टेक्निकल टीम द्वारा ही किया जाएगा। इसमें एम्स निदेशक की अगुवाई में इंजीनियर तथा चीफ आर्किटेक्ट जमीन का भ्रमण कर उपयोगिता का परीक्षण करेंगे।
परीक्षण के बाद एम्स की टीम चिन्हित स्थान पर सेटेलाइट केंद्र के संचालन हेतु अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजेगी। भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार द्वारा इस प्रकरण को तेजी से निष्पादित करने का अनुरोध भी एम्स निदेशक से किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर में सेटेलाइट केंद्र के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया है। सीएम ने इसे प्रदेश के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि एम्स ऋषिकेश की भांति कुमाऊं क्षेत्र में भी एम्स की स्थापना का केंद्र सरकार से आग्रह किया गया था।