बरेली: संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं अफसर

बरेली: संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाएं अफसर

बरेली, अमृत विचार। डीएम मानवेंद्र सिंह ने शनिवार की देर शाम कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान के संबंध में बैठक की। डीएम ने कहा कि 17 नवंबर तक जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसलिए गांव, शहर के मोहल्लों में विशेष …

बरेली, अमृत विचार। डीएम मानवेंद्र सिंह ने शनिवार की देर शाम कैंप कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान के संबंध में बैठक की। डीएम ने कहा कि 17 नवंबर तक जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसलिए गांव, शहर के मोहल्लों में विशेष स्वच्छता अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की कार्ययोजना को सख्ती से लागू किया जाए। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने अभियान के अंतर्गत अब तक किये गए कार्यों की प्रगति से अवगत कराया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. आरबी सिंह को निर्देश दिए कि संचारी रोग व वैक्सीनेशन कार्यो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना पूर्ण सहयोग दें, यदि कोई आंगनबाड़ी कार्यों में सहयोग न करे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय के एक अध्यापक को नोडल बनाने और बच्चों के माध्यम से जागरुक कराने का अभियान चलाने को कहा।

पंचायती राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को जिन हैंडपम्पों के चबूतरे टूटे हैं उसे ठीक कराने और डेंगू के प्रकोप को देखते हुए गांवों में नालियों को साफ कराये जाने के दिशा निर्देश दिए। डीएम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन से कहा कि जिन नगर पंचायतों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है, उन नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर एक माह के अन्दर निर्धारित लक्ष्य को पूण कराने की बात कही।

सभी अधिशासी अधिकारियों को बैंकों के जिला समन्वयक के साथ साप्ताहिक बैठक करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, अपर नगर आयुक्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक मदन मोहन प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहें।

ताजा समाचार

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
राजकीय बाल गृह का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, खाना खाने के बाद 4 की मौत, 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती 
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार