बरेली कॉलेज में लगीं कक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। आखिरकार लंबे समय बाद बरेली कॉलेज में शुक्रवार से कक्षाएं लगना शुरू हो गई हैं। पहले परीक्षा, फिर प्रवेश और बाद में विवाद की वजह से कक्षाएं नहीं लग पा रही थीं। इसकी वजह से छात्रों का पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पा रहा था। अब दिवाली की छुट्टी के बाद मिड …
बरेली, अमृत विचार। आखिरकार लंबे समय बाद बरेली कॉलेज में शुक्रवार से कक्षाएं लगना शुरू हो गई हैं। पहले परीक्षा, फिर प्रवेश और बाद में विवाद की वजह से कक्षाएं नहीं लग पा रही थीं। इसकी वजह से छात्रों का पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पा रहा था। अब दिवाली की छुट्टी के बाद मिड टर्म की परीक्षाएं होनी हैं, ऐसे में शिक्षक जल्द से जल्द पाठ्यक्रम पूरा कराने के प्रयास में लग गए हैं। देखा जाए तो दिवाली से पहले सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं। उसके बाद करीब एक सप्ताह की छुट्टी होने वाली है।
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने वैसे तो पहले मिड टर्म की तिथियां शासन के निर्देश पर 1 नवंबर से 10 नवंबर के मध्य निर्धारित के निर्देश दिए हैं लेकिन इस दौरान छुट्टियां पड़ रही हैं। बरेली कॉलेज में हजारों की संख्या में छात्र पढ़ते हैं। ऐसे में यहां पर कम दिनों में परीक्षा कराना संभव नहीं है। ऐसे में मिड टर्म की परीक्षाएं दिवाली के बाद ही शुरू होंगी। अन्य महाविद्यालय भी दिवाली के बाद ही मिड टर्म की परीक्षाएं करायेंगे। बताया जा रहा है कि मिड टर्म की परीक्षाएं तो महाविद्यालय अपने स्तर पर करायेंगे लेकिन इसके लिए उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय के द्वारा उपलब्ध करायी जाएंगी।
महाविद्यालयों को अंक भी ऑनलाइन भेजने होंगे। इस बार अधिकांश महाविद्यालयों में पढ़ाई समय पर शुरू ही नहीं हुई है। अभी तक स्नातक में प्रवेश के पंजीकरण ही चल रहे हैं। ऐसे में छात्र परीक्षा की तैयारी कैसे करेंगे। इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही हो रही है।
एमएससी रसायन विज्ञान का रिजल्ट जारी
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमएससी रसायन विज्ञान प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य पाठ्यक्रमों के भी रिजल्ट अपडेट किये गए हैं।