लालकुआं: खेल महाकुंभ में जुटे 22 स्कूलों के एक हजार विद्यार्थी

लालकुआं: खेल महाकुंभ में जुटे 22 स्कूलों के एक हजार विद्यार्थी

लालकुआं, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित अंडर -14 न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में क्षेत्र के 22 विद्यालयों के 1000 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। दो दिवसीय खेल महाकुंभ के पहले 25 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं। गुरुवार को खेल महाकुंभ में दीप प्रज्वलित कर एवं फीता …

लालकुआं, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित अंडर -14 न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में क्षेत्र के 22 विद्यालयों के 1000 विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। दो दिवसीय खेल महाकुंभ के पहले 25 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं।

गुरुवार को खेल महाकुंभ में दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर नगर पंचायत के अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में स्वर्गीय हरीश पंवार मेमोरियल स्कूल बिंदुखत्ता की दीक्षा धोनी ने प्रथम, इसी विद्यालय की प्रीति कार्की द्वितीय व तृतीय स्थान पर भी इसी विद्यालय की डिंपल मेहरा ने बाजी मारी।

400 मीटर दौड़ में हरीश पंवार विद्यालय की भावना रौतेला प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखेड़ा की ज्योति सुयाल व तृतीय स्थान पर हरीश पंवार विद्यालय बिंदुखत्ता की इशिका बसेड़ा रही।

बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में एक्स्पोनेंशियल स्कूल बिंदुखत्ता के उदय सिंह कोरंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के कमल गढ़िया द्वितीय व तृतीय स्थान पर दानू इंटर कॉलेज बिंदुखत्ता के पंकज सिंह बिष्ट रहे। 400 मीटर दौड़ में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिंदुखत्ता के आनंद सिंह प्रथम, जबकि द्वितीय होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालकुआं के पुनितेष द्विवेदी व तृतीय स्थान पर हरीश पंवार विद्यालय बिंदुखत्ता के प्रशांत नयाल रहे।

भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दीपक सिंह बिष्ट, द्वितीय ग्रीनवुड एकेडमी के बॉबी सिंह पांडा व तृतीय स्थान पर स्कॉलर्स हैवन विद्यालय के आर्यन तोमर रहे। गोला फेंक में स्कॉलर्स हैवन स्कूल के राज सिंह रौतेला प्रथम, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काररोड के करन कुंवर द्वितीय व सुशीला तिवारी जूनियर हाईस्कूल बिंदुखत्ता के तन्मय टम्टा तृतीय स्थान पर रहे।

चक्का फेंक में कविता गढ़िया प्रथम, रश्मि मेहता द्वितीय तथा दिया जोशी तृतीय स्थान पर रहीं। तीनों छात्राएं हरीश पंवार मेमोरियल स्कूल बिंदुखत्ता की हैं। गोला फेंक में दीया जोशी प्रथम, रश्मि मेहता द्वितीय स्थान पर रहीं। दोनों छात्राएं हरीश पंवार विद्यालय बिंदुखत्ता की है। तृतीय स्थान पर स्कॉलर्स हैवन स्कूल की आरजू आर्य रही। देर शाम तक चली उक्त प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में आयोजकों से लेकर निर्णायक जुटे रहे।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केसी लोहनी, ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, दौलिया इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य भारती नारायण, जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, भुवन चंद्र गुणवंत, एनसी चतुर्वेदी, मुनीष मिश्रा, मीना गंगोला, श्रीकृष्ण उप्रेती, डॉ सूर्यदेव सिंह, अनिल कुमार यादव आदि थे। कार्यक्रम का संचालन भुवनेश कुमार गुप्ता ने किया।