डिब्बे में किंग कोबरा लेकर जिला अस्पताल पहुंचा युवक, जानें पूरा मामला…

डिब्बे में किंग कोबरा लेकर जिला अस्पताल पहुंचा युवक, जानें पूरा मामला…

हरदोई। टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोगली पुरवा निवासी मुकेश कुमार पुत्र पहाड़ी बुधवार शाम घर मे था उसे दौरान को उसे एक काले सांप ने सीधे हांथ की उंगली में काट लिया और फिर सांप रेंगकर भागने लगा। सांप काटने के बाद मुकेश ने सांप को पकड़ लिया और एक प्लास्टिक के डिब्बे में …

हरदोई। टड़ियावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोगली पुरवा निवासी मुकेश कुमार पुत्र पहाड़ी बुधवार शाम घर मे था उसे दौरान को उसे एक काले सांप ने सीधे हांथ की उंगली में काट लिया और फिर सांप रेंगकर भागने लगा। सांप काटने के बाद मुकेश ने सांप को पकड़ लिया और एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर लिया और उसे लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंच गया। युवक के हांथों में कोबरा देखते ही अस्पताल में हड़कम्प मच गया।

सांप लेकर पहुंचा जिला अस्पताल

मुकेश सांप को डिब्बे में बंद करने के बाद सीधे जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंच गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर लोगों का इलाज कर रहे थे तभी मुकेश सामने खड़ा हो गया और बताने लगा कि उसे इस सांप ने काट लिया है, जिसके कारण उसका सर घूम रहा और और उसे बेहोशी छा रही है। इसलिए उसका इलाज जल्दी शुरू किया जाए।

दहशत में आ गए डॉक्टर

काले रंग के बड़े से सांप को युवक के हांथ में देखते ही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर दहशत में आ गए और कुर्सी छोड़ बाहर निकल आए। डॉक्टरों ने मुकेश से कहा कि पहले वह सांप का डिब्बा कहीं सुरक्षित रखे तब उसका इलाज शुरू होगा और सांप को पकड़कर लाने का कारण पूछा। मुकेश ने बताया कि उससे यदि पूछा जाता कि किस सांप ने काटा तो वह क्या बताता, इसलिए उसने सांप को पकड़कर डिब्बे में बन्द किया और दिखाने के लिए ले आया।

देखने के लिए लग गयी भीड़

डॉक्टरों ने मुकेश को भर्ती कर इलाज शुरू किया और पुलिस को सूचित किया। इस दौरान सांप को देखने के लिए अस्पताल के मरीजों और तीमारदारों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सांप के डिब्बे को अपने कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को अपने कब्जे में ले लिया।

वन विभाग के दरोगा देवेंद्र यादव ने बताया कि सांप किंग कोबरा है और काफी पुराना है साथ ही इस बात पर आश्चर्य भी जताया कि युवक को होश कैसे है। फिलहाल युवक की हालत अब डॉक्टर कंट्रोल में बता रहे हैं।