बरेली: बिजली संविदा कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

बरेली, अमृत विचार। अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकाला। सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय से शुरू हुआ मशाल जुलूस गांधी उद्यान पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान सैकड़ो संविदा …
बरेली, अमृत विचार। अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मशाल जुलूस निकाला। सर्किट हाउस के सामने मुख्य अभियंता कार्यालय से शुरू हुआ मशाल जुलूस गांधी उद्यान पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान सैकड़ो संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले मशाल जुलूस निकालकर बिजली विभाग में ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त कर मस्टरोल व्यवस्था के तहत कर्मचारियों की तैनाती कर कार्य कराने के विरोध किया गया। कर्मचारियों का कहना है कि समान कार्य का समान वेतन देने या वेतन रुपए 18000 निर्धारित करने, आउटसोर्स कर्मचारियों के दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, ईपीएफ व एएसआई में हुए घोटाले की जांच कराने सहित अन्य मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया।
जिला अध्य्क्ष रिंकू श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद में कार्य कर रहे सभी बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी शाम 6 बजे मुख्य अभियंता कार्यालय पर जमा हो गए। उसके बाद जुलूस निकाला। इस मौके पर तस्लीम खान, रेहान खान जिला उपद्याक्ष, राहुल शर्मा जिला महामंत्री, साहिद अली जिला संयुक्त मंत्री, जहीर खान, जिला संगठन मंत्री, विशाल कौशल जिला कोषाध्यक्ष, आशिफ अली जिला कार्यालय मंत्री समेत सैकड़ों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।