मुरादाबाद : शिक्षा की मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ने में दिखाएं गंभीरता

मुरादाबाद, अमृत विचार। जो बच्चे कभी स्कूल नहीं गए हैं उन्हें और पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए बुधवार को नगर संसाधन केंद्र पर शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। पहले दिन प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी नगेंद्र सिंह ने कहा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जो बच्चे कभी स्कूल नहीं गए हैं उन्हें और पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए बुधवार को नगर संसाधन केंद्र पर शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।
पहले दिन प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए नगर शिक्षा अधिकारी नगेंद्र सिंह ने कहा कि शारदा कार्यक्रम में इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ड्राप आउट और आउट आफ स्कूल वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है।
नगर शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि वह अपने विद्यालय के क्षेत्र में घर-घर घूमकर सर्वे कर सुनिश्चित करें कि 6 से 14 वर्ष का कोई भी आउट ऑफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चा विद्यालय में नामांकित होने से वंचित रह जाए। उन्हें स्कूल में दाखिला दिलाकर शिक्षित करने की जिम्मेदारी निभाएं। प्रशिक्षण में
मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सक्सेना, नीलम के अलावा राहुल शर्मा, राकेश कौशिक, वसीम सहित नगर क्षेत्र के स्कूलों के अन्य शिक्षक शामिल रहे।