अयोध्या: नए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कार्यभार संभालने से पहले हनुमान जी से लिया आशीर्वाद

अयोध्या। बरेली से आए नए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मंगलवार को हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के उपरांत जिले का कार्यभार संभाल लिया है। इसके पहले यहां सर्किट हाउस पहुचने पर उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नितीश कुमार ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रभु राम की जन्मभूमि पर काम …
अयोध्या। बरेली से आए नए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मंगलवार को हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के उपरांत जिले का कार्यभार संभाल लिया है। इसके पहले यहां सर्किट हाउस पहुचने पर उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नितीश कुमार ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रभु राम की जन्मभूमि पर काम करने का अवसर मिला है।
सुबह तकरीबन 10 बजे सर्किट हाउस पहुचे नवागत जिलाधिकारी के स्वागत सम्मान के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम वित्त और राजस्व गोरेलाल शुक्ला, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह, एडीएम भूमिअध्याप्ति लव कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह सहित उप जिला अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने निवर्तमान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से मुलाकात कर जिले की मौजूदा गतिविधियों के बारे में जाना। नितीश कुमार ने अयोध्या पहुंच कर हनुमान जी के भी दर्शन किया। उन्होंने कहा कि कार्यभार संभालने से पहले बजरंगबली का आशीर्वाद जरूरी है। भगवान राम की धरती पर काम का जो अवसर मिला है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
गौरतलब है कि शनिवार की देर शाम शासन ने प्रदेश के जिलाधिकारियों को इधर -उधर किया था। बरेली के जिलाधिकारी नितीश कुमार को अयोध्या जनपद के चार्ज मिला था, जबकि यहां तैनात रहे अनुज कुमार झा को प्रतीक्षा की सूची में डाल दिया गया है।