बरेली: बाढ़ पीड़ितों को बांटने के लिए 500 राशन किटें मंगाई

बरेली, अमृत विचार। रामगंगा समेत अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ने से करीब 60 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इन गांवों में ग्रामीणों के पास खाना बनाने के लिए न राशन और न ही अन्य सामग्री बची है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। सुरक्षित स्थानों पर पहुंचकर …
बरेली, अमृत विचार। रामगंगा समेत अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ने से करीब 60 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इन गांवों में ग्रामीणों के पास खाना बनाने के लिए न राशन और न ही अन्य सामग्री बची है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने घरों को छोड़ दिया है। सुरक्षित स्थानों पर पहुंचकर लोग घर छोड़कर रहने को मजबूर हैं।
जिला प्रशासन भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को मदद पहुंचा रहा है। खाने के पैकेट बांटने के लिए प्रशासन ने सदर, बहेड़ी, आंवला, फरीदपुर, नवाबगंज, मीरगंज तहसील को एक-एक लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। सदर, आंवला और मीरगंज क्षेत्रों में सर्वाधिक खाने के पैकेट बांटे गए हैं। लोगों ने फोन करके खाना मांगा है।
इसके साथ प्रशासन राशन किटें उपलब्ध करा रहा है। तहसील बरेली ने 200, मीरगंज और आंवला ने 150-150 राशन किटें मांगी हैं। एक किट में दो पैकेट बनाए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय की ओर से राशन किट मंगाने के लिए मेरठ की कंपनी को पत्र भेजा गया है। जल्द आपूर्ति देने को कहा गया है।
एक राशन किट में इतनी सामग्री रहेगी
राशन किट के प्रथम पैकेट में 5 किलो लाई, भुना चना दो किलो, गुड़ किलो, बिस्कुट 10 पैकेट, माचिक एक पैकेट, एक पैकेट मोमबत्ती, दो नहाने के साबुन, दूसरे पैकेट में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, दो किलो अरहर दाल, 500 ग्राम नमक, हल्दी 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, धनिया 250 ग्राम, रिफाइंड 1 लीटर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 10 किलो आलू जालीदार पैकेट में, क्लोरीन की 100 गोली, पांच लीटर कैरोसीन तेल अलग से दिया जाएगा।