रामपुर: अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता- एसपी और सीएफओ ने 2-1 से जीता मुकाबला

रामपुर, अमृत विचार। बमनपुरी स्थित शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई 38 वीं अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में दूसरे दिन ग्रुप एक और ग्रुप बी के बीच मैच खेले गए। ग्रुप ए में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल और सीएफओ अंकुश मित्तल ने मुकाबला 2-1 से जीत लिया। ग्रुपबी में आरक्षी अभिषेक व आरक्षी …
रामपुर, अमृत विचार। बमनपुरी स्थित शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुई 38 वीं अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में दूसरे दिन ग्रुप एक और ग्रुप बी के बीच मैच खेले गए। ग्रुप ए में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल और सीएफओ अंकुश मित्तल ने मुकाबला 2-1 से जीत लिया। ग्रुपबी में आरक्षी अभिषेक व आरक्षी भूपेन्द्र ने मुकाबला 2-0 से जीता।
बमनपुरी स्थित शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38 वीं अंतरजनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूसरे दिन बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप ओपन डबल्स, पुरुष वर्ग,व्यक्तिगत पुरुष वर्ग एवं व्यक्तिगत महिला वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें ओपन डबल्स में ग्रुप ए में ओपन डबल्स में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अंकुश मित्तल तथा दरोगा संजय गिरि, आरक्षी पवन ढाका के मध्य सेमी फाइनल मैच हुआ। जिसमें पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने मुकाबला 2-1 से जीता।
ग्रुप बी में ओपन डबल्स में आरक्षी अभिषेक, आरक्षी भूपेन्द्र तथा आरक्षी दीपक, आरक्षी अमित के मध्य सेमी फाइनल मैच हुआ। जिसमें आरक्षी अभिषेक तथा आरक्षी भूपेन्द्र ने मुकाबला 2-0 से जीता। पुरुष वर्ग में रामपुर व जिला बिजनौर के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बिजनौर की पुलिस टीम विजयी रही।
बिजनौर के आरक्षी अभिषेक, बरेली की आरक्षी कोमल विजयी
व्यक्तिगत वर्ग पुरुष वर्ग में जनपद बिजनौर से आरक्षी अभिषेक व जनपद बरेली से मुख्य आरक्षी चाँद खान के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें जनपद बिजनौर के आरक्षी अभिषेक विजयी रहे।
व्यक्तिगत वर्ग महिला वर्ग में बरेली से महिला आरक्षी कोमल व जनपद बिजनौर से महिला आरक्षी अमरीन बानो के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें जनपद बरेली की महिला आरक्षी कोमल विजयी रही। शनिवार को भी ओपन डबल्स में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी अंकुश मित्तल तथा आरक्षी अभिषेक,आरक्षी भूपेन्द्र के मध्य फाइन लमुकाबला होगा। ओपन मिक्स डबल्स में आरक्षी अभिषेक, महिला कोमल,आरक्षी भूपेन्द्र तथा महिला दरोगा अभिलाषा के मध्य फाइनल मुकाबला होगा।