प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रियंका करेंगी यूपी चुनाव का आगाज: पुनिया

प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रियंका करेंगी यूपी चुनाव का आगाज: पुनिया

बाराबंकी। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावी रणनीति को धार देने का पक्का इरादा कर लिया है। इसके लिये जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में हरख के खेल मैदान से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंच रहीं हैं। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय …

बाराबंकी। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावी रणनीति को धार देने का पक्का इरादा कर लिया है। इसके लिये जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में हरख के खेल मैदान से प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंच रहीं हैं। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी। जैदपुर विधानसभा सीट से चार महीने पहले कांग्रेस प्रत्याशी घोषित तनुज पुनिया ने यह जानकारी दी।

तनुज पुनिया ने बताया कि हरख खेल के मैदान से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर चारों जोनों में अलग-अलग रवाना करेंगी। उनकी सात प्रतिज्ञाओं में पहली घोषणा कर चुकी है की वह उत्तर प्रदेश में 40 प्रतिशत महिलाओं को विधानसभा चुनाव की सीटों पर टिकट देने की है।

वहीं महिलाओं के लिये विशेष पैकेज, किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिये भी बड़ा ऐलान करने जैसी छह अन्य प्रतिज्ञायें होने का अनुमान है। तनुज पुनिया ने यह भी बताया कि हरख में शनिवार को प्रतिज्ञा यात्रा के शुभारंम्भ के समय नसीमुद्दीन पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रदीप जैन, बृजलाल खाबड़ी, पूर्व राज्य सभा सांसद व उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पी.एल. पुनिया सहित राष्ट्रीय के कई दिग्गज नेताओ की मौजूदगी रहेगी।

ताजा समाचार

यूपी में महंगी हुई PNG और CNG, आज से लागू हुईं नई कीमतें
Israel Gaza Attack: इजराइली ने गाजा के अस्पताल पर किया हवाई हमला, डॉक्टर की मौत, 51 हजार से अधिक हुआ अब तक मरने वालों का आकड़ा
बरेली जंक्शन 30 साल पहले कैसा दिखता था...ये तस्वीरें ताजा कर देंगी पुरानी यादें
SBI का गड़बड़ घोटाला, जाली दस्तावेज पर पास किए 1.06 करोड़ के लोन, बैंक मैनेजर समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
इलेक्ट्रिक वाहन से आगे बढ़कर ग्रीन हाइड्रोजन पर काम करेगा AKTU, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव, जानें कैसे होगा काम
छत्तीसगढ़ः कोंडागांव में मुठभेड़ के दौरान दो इनामी नक्सली ढेर, AK-47 राइफल समेत कई विस्फोटक पदार्थ बरामद, सर्च अभियान जारी