ड्रग्स मामले में चंकी पांडे के साथ NCB ऑफिस पहुंची अनन्या

ड्रग्स मामले में चंकी पांडे के साथ NCB ऑफिस पहुंची अनन्या

मुंबई। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को मुंबई स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर आज दोपहर 2 बजे छापा मारा था। कहा जा रहा है कि आर्यन खान की वाट्सएप चैट में जिस फेमस एक्ट्रेस का नाम था वो अनन्या पांडे ही हैं। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं …

मुंबई। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को मुंबई स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर आज दोपहर 2 बजे छापा मारा था। कहा जा रहा है कि आर्यन खान की वाट्सएप चैट में जिस फेमस एक्ट्रेस का नाम था वो अनन्या पांडे ही हैं। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है।

इसी बीच अब मामले की पूछताछ के लिए अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे के साथ एनसीबी ऑफिस पहुंची हैं। सूत्रों की मानें तो एनसीबी एक्ट्रेस से आर्यन खान की वाट्सएप चैट से संबंधित सवाल करेगी। एनसीबी ने गुरुवार अनन्या के घर से फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक सभी चीजों को जमा कर लिया है।

आपको ये भी बता दें कि शाहरुख खान और चंकी पांडे के बच्चों में काफी अच्छी दोस्ती है। सुहाना खान और अन्नया पांडे बेस्ट फ्रेंड हैं। आर्यन खान की चैट में अनन्या के साथ बहन सुहाना खान का भी नाम है। एनसीबी की टीम अनन्या के घर के साथ मन्नत भी पहुंची थी। पूरी टीम किंग खान के घर आर्यन की फाइल लेकर गई थी। मन्नत में एनसीबी टीम का सर्च ऑपरेशन जोरो पर था जहां आर्यन खान के कमरे की तलाशी भी ली गई। इसके साथ ही आगे चलकर परिवार वालों से भी पूछलाछ की उम्मीदें हैं।