मुरादाबाद : हकीमपुर रेलवे स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन

मुरादाबाद : हकीमपुर रेलवे स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने हकीमपुर रेलवे स्टेशन पर लखीमपुर कांड और कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के लोग बारिश होने के बावजूद भी हकीमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और अपना विरोध जताया। आदमपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने हकीमपुर रेलवे स्टेशन पर लखीमपुर कांड और कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के लोग बारिश होने के बावजूद भी हकीमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और अपना विरोध जताया।

आदमपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस फोर्स में किसानों को रेलवे ट्रैक पर नहीं जाने दिया और स्टेशन परिसर में ही उनका ज्ञापन ले लिया। किसानों का कहना था कि जब तक लखीमपुर कांड में केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाएगा और कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा हम लोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे।