यूपी: उप सभापति की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस MLC ने राज्यपाल को लिखा पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के विधान परिषद सदस्य (Legislative Council) दीपक सिंह (Deepak singh) ने राज्यपाल (Governor) आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) को पत्र (Letter) लिखकर विधान परिषद में उप सभापति (Deputy Chairman) की नियुक्ति (Appointment) की मांग की है। एमएलसी ने दीपक सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के यूपी की सत्ता …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के विधान परिषद सदस्य (Legislative Council) दीपक सिंह (Deepak singh) ने राज्यपाल (Governor) आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) को पत्र (Letter) लिखकर विधान परिषद में उप सभापति (Deputy Chairman) की नियुक्ति (Appointment) की मांग की है। एमएलसी ने दीपक सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के यूपी की सत्ता से बेदखल होने के बाद लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों का हृास हुआ है।
यूपी: प्रदेश के राजनीतिक अंकगणित पर असर डालेगी लखीमपुर हिंसा
परंपराओं के अनुसार विधानसभा में उपाध्यक्ष और विधान परिषद में उप सभापति होता है मगर यूपी में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद से यह परंपराये टूट गई है। उन्होंने राज्यपाल से गुजारिश की है कि यूपी में लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि कई सालों से विधान परिषद में उप सभापति नहीं चुना जा रहा है। उनकी मांग है कि विधानसभा में उपाध्यक्ष के चुनाव के साथ ही उप सभापति भी चुने जाने की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाये।