सीतापुर: ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, चालकों की हुई मौत

सीतापुर: ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, चालकों की हुई मौत

सीतापुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली से लखीमपुर खीरी धान बेचने जा रहे दो युवकों के वाहन आपस में टकरा कर पलट गए। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक किशोर जख्मी हो गया। खबर मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। जख्मी किशोर …

सीतापुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली से लखीमपुर खीरी धान बेचने जा रहे दो युवकों के वाहन आपस में टकरा कर पलट गए। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक किशोर जख्मी हो गया। खबर मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

जख्मी किशोर को इलाज के लिए तंबौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सेवता के 40 साल के निवासी धीन और खरौहां के 35 साल के निवासी दुर्गेश शुक्रवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्राली में धान भरकर लखीमपुर मंडी में बेचने जा रहे थे। तभी कठूरा के पास एक दूसरे को ओवरटेक करते समय धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों चालकों की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर बैठा सेवता के 16 साल के निवासी उबैद घायल हो गया। घटना की सूचना तुरंत तंबौर थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को क्रन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मौत की पुष्टि के लिए दोनों को सीएचसी तंबौर भेजा। जहां चिकित्सकों ने भी दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं उबैद का इलाज चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले कि कार्रवाई की जा रही है।

दोनों परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

दोनों युवकों के परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया हैं। जानकारी के अनुसार मृतक धीन के घर में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की दो साल पहले ही शादी हुई है। लेकिन पत्नी और दोनों बेटों का अकेला वही एकमात्र सहारा था। दुर्गेश की भी पिछले ही साल पचुरखी से शादी हुई थी। परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया