बरेली: शहला ताहिर बोलीं-मैं उच्च जाति की तो प्रशासन साबित करे

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र निरस्त होने के बाद नवाबगंज चेयरमैन शहला ताहिर पर भले ही कानूनी शिकंजा कसने की प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है लेकिन शहला ताहिर भी बचाव में जुटी हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के एफआईआर दर्ज कराने के आदेश की कॉपी अभी तक नवाबगंज तक नहीं पहुंची …
बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र निरस्त होने के बाद नवाबगंज चेयरमैन शहला ताहिर पर भले ही कानूनी शिकंजा कसने की प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है लेकिन शहला ताहिर भी बचाव में जुटी हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के एफआईआर दर्ज कराने के आदेश की कॉपी अभी तक नवाबगंज तक नहीं पहुंची है। यह कहा जा रहा है कि जल्द ही नवाबगंज थाने में शहला ताहिर के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हो सकती है।
इधर नगर पालिका चेयरमैन शहला ताहिर ने बताया है कि मेरी जाति के संबंध में यदि किसी के पास कोई प्रमाण हो तो वह साबित करें कि मैं पिछड़ी जाति से नहीं हूं। पहले भी पूर्व सभासद झांझन लाल द्वारा पिछड़ी जाति के न होने संबंधी आरोप लगाया गया था, जिसको इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था। शहला ताहिर ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। यदि किसी के पास मेरी उच्च जाति के संबंध में कोई प्रमाण है तो वह साबित करें।
इधर, तहसीलदार नवाबगंज शेर बहादुर सिंह का कहना है कि चेयरमैन शहला ताहिर का जांच के पश्चात पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है। उसे वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा यदि कोई आदेश आता है तो उसका पालन कराया जाएगा। अभी उन्हें आयोग द्वारा जारी आदेश की प्रति प्राप्त नहीं हुई है।