रामपुर: वाल्मीकि समाज के बाल काटने से मना करने पर हंगामा, प्रदर्शन

रामपुर: वाल्मीकि समाज के बाल काटने से मना करने पर हंगामा, प्रदर्शन

सैफनी (रामपुर), अमृत विचार। थाना क्षेत्र के दो गांवों में बारबर की दुकान के स्वामियों ने वाल्मीकि समाज के दाढ़ी बाल काटने से इंकार कर दिया। इससे समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। विरोध में वाल्मीकि समाज और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। बाद में थाना प्रभारी …

सैफनी (रामपुर), अमृत विचार। थाना क्षेत्र के दो गांवों में बारबर की दुकान के स्वामियों ने वाल्मीकि समाज के दाढ़ी बाल काटने से इंकार कर दिया। इससे समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। विरोध में वाल्मीकि समाज और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। बाद में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कटियार को पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती पत्र सौंपा। दुकान स्वामीयों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनकी दुकान बंद कराने की मांग उठाई है।

पत्र में आरोप लगाया है कि गुरुवार को क्षेत्र के सागरपुर गांव निवासी प्रताप वाल्मीकि शिव सिंह वाल्मीकि अपने बच्चों को लेकर सागरपुर गांव में हेयर कटिंग की दुकान पर बाल कटवाने गए थे। लेकिन सभी दुकान स्वामियों ने उनके बच्चों के बाल काटने से इंकार कर दिया जिससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं।

इससे उनके बच्चों को भी आघात पहुंचा है। इससे पहले भी भूतपुरा और हजारा गांव में वाल्मीकि समाज के लोगों के बाल काटने को मना करके अपमानित किया गया था। उस समय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला रफा-दफा हो गया था। आरोप है कि ऐसा करके दलित समाज के लोगों को एक विशेष समुदाय द्वारा अपमानित कर सामाजिक न्याय रख समानता से वंचित किया जा रहा है।

सागरपुर गांव में हुआ यह दूसरा मामला है इससे सभी वाल्मीकि समाज अपमानित महसूस कर रहा है। जिसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने एकत्रित होकर बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर ऊंच-नीच भेदभाव बढ़ाने वाले सामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व दुकान बंद करने की मांग की है।बजरंग दल के विभाग संयोजक विशाल वीर तूफानी, प्रखंड संयोजक बलवीर यादव, सुंदर पांडे, शिव सिंह वाल्मीकि, प्रताप वाल्मीकि, महेश, धर्मपाल, अनिल, राजेश, रामनिवास, सुंदर, हरकेश,राजेंद्र,राजकुमार, सूरजपाल,अमित, किशोरी लाल, ब्रजकिशोर, विवेक, संजय आदि मौजूद रहे।