येलेन ‘भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ की करेंगी मेजबानी

येलेन ‘भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ की करेंगी मेजबानी

वाशिंगटन। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण के साथ होने वाली ‘भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ (ईएफपी) की अगले दौर की बैठक की बृस्पतिवार को मेजबानी करेंगी। आधिकारिक घोषणा में मंगलवार को बताया गया कि येलेन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के इतर बैठक की मेजबानी …

वाशिंगटन। अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण के साथ होने वाली ‘भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ (ईएफपी) की अगले दौर की बैठक की बृस्पतिवार को मेजबानी करेंगी। आधिकारिक घोषणा में मंगलवार को बताया गया कि येलेन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के इतर बैठक की मेजबानी करेंगी।

सीतारमण अभी अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक अमेरिका-भारत संबंधों में आई हालिया गति पर आधारित है और इस दौरान वैश्विक महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को बहाल करने, जलवायु निधि, बहुपक्षीय प्राथमिकताओं, वित्तीय विनियमन और एएमएल/सीएफटी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

मंत्रालय ने कहा कि येलेन 14 अक्टूबर को ‘फेडरल रिजर्व सिस्टम’ के ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल, भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ होने वाली ‘भारत-अमेरिका आर्थिक एवं वित्तीय साझेदारी’ की आठवीं दौर की बैठक की मेजबानी करेंगी। वित्त मंत्री बुधवार को जी-20 की बैठकों में हिस्सा लेंगी और अमेरिका-भारत व्यापार परिषद एंड सीआईआई’ द्वारा आयोजित एक गोलमेज बैठक में निवेशकों के साथ बातचीत करेंगी।

यह भी पढ़े-

ईरान ने विदेशी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में 10 लोगों को किया गिरफ्तार

ताजा समाचार

कानपुर के मरियानी गांव के लोगों के लिए बनेगा एफओबी...कट हटेंगे: अंडरपास बनाने को तैयार होगा प्रस्ताव
कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक में फंसा जीटी रोड का पेच: रेलवे को निर्माण कार्य के लिए जीटी रोड की इतनी जमीन की जरूरत
बहराइच: जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पांच घायल
Indian Railway: 41 ट्रेनें सात घंटे तक रहीं लेट...ठंड में इंतजार करते रहे यात्री, टिकट कराए निरस्त, ये ट्रेनें रहीं Late
Hrithik Roshan Birthday : 51 वर्ष के हुए ऋतिक रोशन, फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी करियर की शुरुआत
Bareilly: कंपनी के पूर्व एएसएम पर FIR, 6.5 लाख रुपये हड़पने के बाद हो गया फरार