लखीमपुर खीरी हिंसा: खत्म हुई सुनवाई, आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड पर सुनवाई खत्म हो गई है। सुनवाई के दौरान सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की गई है लेकिन आशिष को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा …
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड पर सुनवाई खत्म हो गई है। सुनवाई के दौरान सीजेएम कोर्ट में पुलिस ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की गई है लेकिन आशिष को तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटा आशिष 12 से 15 अक्टूबर तक रिमांड में रहेगा।
सुनवाई में आशीष के वकील अवधेश सिंह ने कहा कि 40 सवालों के पूछे जाने की बात एसआईटी ने कही थी जबकि एसआईटी ने हजारों सवाल पूछे। अब रिमांड में एसआईटी क्या पुछेगी? अगर आपके पास सवालों की लिस्ट है तो दिखाइए ? अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि जांच टीम के पास पूछने के लिए बहुत सवाल थे लेकिन आशीष ने 12 घंटे में केवल 40 सवालों का ही जवाब दिया।
यह भी पढ़े-
सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के परिसरों में की छापेमारी