बरेली: ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 80 फीसदी लोगों ने नहीं लगवाई कोरोना की दूसरी डोज

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में वैक्सीनेशन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खासा अंतर देखने के लिए मिल रहा है। कोरोना की पहली डोज लगवाने में ग्रामीणों में जहां उत्सुकता दिखाई दी थी। जिस तरह से ग्रामीणों ने शहर के लोगों को पछाड़ दिया था, वहीं अब दूसरी डोज में गाम्रीण खुद …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में वैक्सीनेशन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खासा अंतर देखने के लिए मिल रहा है। कोरोना की पहली डोज लगवाने में ग्रामीणों में जहां उत्सुकता दिखाई दी थी। जिस तरह से ग्रामीणों ने शहर के लोगों को पछाड़ दिया था, वहीं अब दूसरी डोज में गाम्रीण खुद पिछड़े हुए नजर आ रहे है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 80 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ही नहीं लगवाई है।
स्वास्थ्य विभाग को 3259801 लोगों को लगानी है वैक्सीन
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को जिले में 3259801 लोगों को वैक्सीन लगानी है। इसमें शहर में 948381 लोग और गांवों में 2311420 लोग हैं। कोरोना वैक्सीनेशन लगने की शुरुआत में शहर आगे रहा, मगर धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में वैक्सीन की संख्या बढ़ती चली गई। हालात यह हो गए कि ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन में शहरी क्षेत्र को भी पछाड़ दिया था।
ग्रामीण क्षेत्र में पहली डोज 61 फीसदी लोगों ने लगवाई
स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार ग्रामीण इलाकों में पहली डोज का वैक्सीनेशन 61 प्रतिशत से अधिक हुआ है लेकिन दूसरी डोज का टीकाकरण 21 फीसदी ही रह गया है। 80 फीसदी लोग पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज की वैक्सीन लगवाने ही नहीं आए। वहीं शहर में 48 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दूसरी डोज की वैक्सीन लगवाई है।
यह भी पढ़े-
बरेली: आरोप… डीबीटी एप ने शिक्षकों को उलझाया, बच्चों की पढ़ाई हुई बेपटरी