हल्द्वानी: सिंचाई विभाग के अधिकारी के आवास से चंदन का पेड़ काट ले गए तस्कर, नहीं लगी भनक

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस और वन विभाग की सुस्ती के कारण हल्द्वानी में चंदन तस्करों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तस्करों ने कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता तरुण बंसल के आवासीय परिसर में लगे चंदन के पेड़ पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि आवासीय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस और वन विभाग की सुस्ती के कारण हल्द्वानी में चंदन तस्करों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तस्करों ने कालाढूंगी रोड स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता तरुण बंसल के आवासीय परिसर में लगे चंदन के पेड़ पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि आवासीय कॉलोनी के बीचों बीच स्थित मुख्य अभियंता के परिसर में लगा चंदन का पेड़ कर गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना किया।
बता दें कि इससे पहले भी चंदन तस्करों ने वन विभाग की नर्सरी और डीएफओ कार्यालय में धावा बोलकर चंदन के पेड़ काट लिए थे। बिठौरिया के किसान और भोटिया पड़ाव में रिटायर्ड कर्नल की जमीन पर लगे चंदन का पेड़ काट लिया था। आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। क्षेत्र में चंदन तस्करों के बढ़ते आतंक का वन विभाग और पुलिस के आलाधिकारियों के पास भी जवाब नहीं है। हर बार कागजी कार्रवाई तक मामला सीमित हो जाता है।