ईई साहब… लाइन तो नहीं सुधार पाए, टैंकर तो भेज दीजिए

हल्द्वानी, अमृत विचार। मल्ली बमोरी क्षेत्र में जगह-जगह टूटी पेयजल लाइनों से पानी नालियों में बह रहा है। ज्यादातर पेयजल लाइनें सड़क किनारे नालियों में बिछी हुई हैं। जगह-जगह पेजयल लाइनों में लीकेज होने से सड़कों को भी नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों कि शिकायत के बावजूद पेयजल लाइन की मरम्मत का काम पूरा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मल्ली बमोरी क्षेत्र में जगह-जगह टूटी पेयजल लाइनों से पानी नालियों में बह रहा है। ज्यादातर पेयजल लाइनें सड़क किनारे नालियों में बिछी हुई हैं। जगह-जगह पेजयल लाइनों में लीकेज होने से सड़कों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
स्थानीय लोगों कि शिकायत के बावजूद पेयजल लाइन की मरम्मत का काम पूरा नहीं किया जा रहा है। इससे ऊंचाई में बसे लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जबकि दूर क्षेत्रों के लोगों को पानी खींचने के लिए मोटर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
बता दें कि चंबलपुल की मुख्य पेयजल लाइन से क्षेत्र के आसपास की पेयजल लाइन भी जुड़ी हुई हैं। ऐसे में बार-बार रकसिया के उफनाने से पेयजल लाइन टूट जाती है। जिसके कारण मल्ली बमौरी, फतेहपुर, बिठौरिया, सरदार की कोठी आदि इलाकों में पेयजल संकट गहरा जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कई बार इस संबंध में अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव से मिल चुके हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। यहीं नहीं लोगों ने ईई पर टैंकरों से पानी की सप्लाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि जब भी फोन किया जाता है तो उन्हें एक मैसज आता है फोन पर कि पानी की शिकायत इस नंबर पर करें। दिए गए नंबर पर अगर फोन कर शिकायत की जाती है तो उनकी समस्या का कोई हल नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार जनता के प्रति अधिकारी का रवैया रहा तो वह आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।