बरेली: नक्शों के निस्तारण से एक करोड़ रुपये की आय

बरेली: नक्शों के निस्तारण से एक करोड़ रुपये की आय

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) दफ्तर में धूल फांक रहीं मानचित्रों की फाइलों का त्वरित निस्तारण के लिए कार्यालय में तीन दिवसीय मानचित्र शिविर आयोजित किया। शिविर में पहले दिन पांच मानचित्र स्वीकृत हुए, जिससे प्राधिकरण को लगभग एक करोड़ रुपये की आय हुई। यह शिविर अभी दो दिन और लगेगा। इस दौरान …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) दफ्तर में धूल फांक रहीं मानचित्रों की फाइलों का त्वरित निस्तारण के लिए कार्यालय में तीन दिवसीय मानचित्र शिविर आयोजित किया। शिविर में पहले दिन पांच मानचित्र स्वीकृत हुए, जिससे प्राधिकरण को लगभग एक करोड़ रुपये की आय हुई। यह शिविर अभी दो दिन और लगेगा। इस दौरान भी बड़ी संख्या में भवन स्वामियों के आने की उम्मीद है।

प्राधिकरण में जन-सामान्य को शमन मानचित्र जमा करने के लिए तथा भवनों पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत की गई कार्रवाई की सुनवाई के लिए आम तौर पर प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम में आवेदित मानचित्रों में कतिपय त्रुटियों के कारण प्राधिकरण द्वारा रोक दिया जाता है, जो आर्किटेक्ट के माध्यम से आवेदक द्वारा त्रुटियों को दूर कराकर पुनः अपलोड किया जाता है।

अधिकांश प्रकरणों में प्राधिकरण व अन्य विभागों की अनापत्ति तथा मानचित्र को निर्धारित प्रारूप में परिवर्तित करने के दौरान कई खामियां हो जाती हैं। इस दिक्कत को देखते हुए ऑनलाइन मानचित्र/शमन मानचित्र के निस्तारण की प्रक्रिया को सरल तथा त्वरित बनाने के लिए प्राधिकरण ने बीडीए दफ्तर के तृतीय तल पर स्थित सभागार में मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया है।

मानचित्रों से 40 लाख और एक हाटेल के शमन से 50 लाख की आमदनी
इस कैंप के पहले दिन पांच आर्किटेक्ट और सात आवेदक उपस्थित हुए, जिनकी समस्याओं को सुना गया तथा पूर्व में लम्बित पांच मानचित्रों को कैम्प स्थल पर ही त्वरित स्वीकृत किया गया, जिनमें हरीश कुमार का तलपट मानचित्र जिससे लगभग 40 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ तथा बीसलपुर रोड पर एक होटल जिससे लगभग 50 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। इसके अलावा तीन आवासीय मानचित्रों का निस्तारण किया गया। इस प्रकरण प्राधिकरण को शिविर के पहले दिन एक करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के साथ ही प्रभारी अधिकारी (मानचित्र), सहायक अभियंता(मानचित्र), अवर अभियंता(प्रवर्तन), अवर अभियंता(मानचित्र) आदि लोग मौजूद रहे। मानचित्र समाधान दिवस 8 अक्टूबर तक प्रत्येक दिवस में प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक होगा।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में